पोस्ट बैंक से 65 प्रकार की सेवाएं ले सकेंगे उपभोक्ता
जमशेदपुर : अब डाकिया आपके घर तक सिर्फ डाक ही नहीं लायेगा, बल्कि बैंक भी उठा कर आपके घर तक लेकर आयेगा. ऐसा बैंक जिसके जरिये न सिर्फ पैसे का लेन-देन कर सकेंगे, बल्कि पानी, बिजली व टेलीफोन बिल, इंश्योरेंस की किस्त समेत करीब 65 प्रकार की सेवाएं आप ले सकेंगे. पूरे देश के साथ-साथ […]
जमशेदपुर : अब डाकिया आपके घर तक सिर्फ डाक ही नहीं लायेगा, बल्कि बैंक भी उठा कर आपके घर तक लेकर आयेगा. ऐसा बैंक जिसके जरिये न सिर्फ पैसे का लेन-देन कर सकेंगे, बल्कि पानी, बिजली व टेलीफोन बिल, इंश्योरेंस की किस्त समेत करीब 65 प्रकार की सेवाएं आप ले सकेंगे. पूरे देश के साथ-साथ सिंहभूम मंडल के भी चार डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की गयी है, जिसमें जमशेदपुर प्रधान डाकघर, टेल्को उप डाकघर, चाईबासा प्रधान डाकघर अौर चक्रधरपुर उप डाकघर शामिल हैं. जमशेदपुर प्रधान डाकघर में आयोजित उद्घाटन समारोह में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री सरयू राय उपस्थित थे. मौके पर बताया गया कि इस बैंक का नेटवर्क देश के अन्य सभी बैंकों से करीब 2.5 गुणा ज्यादा है. इन्हें मिला क्यू आर कार्ड : संतोष कुमार, परवेज आलम, बीएन मिश्रा, उमेश कुमार, निशांत कुमार