कैशलेश से आम लोगों को हुआ नुकसान

जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार कैशलेश को बढ़ावा दे रही है, लेकिन कैशलेस हर किसी के लिए नहीं है. क्योंकि कैशलेस से सरकार को भले राजस्व मिलता है, लेकिन आम आदमी को कमीशन देना पड़ता है, उन्हें नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि जिले के कई पंचायत डिजिटल घोषित किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 5:55 AM

जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार कैशलेश को बढ़ावा दे रही है, लेकिन कैशलेस हर किसी के लिए नहीं है. क्योंकि कैशलेस से सरकार को भले राजस्व मिलता है, लेकिन आम आदमी को कमीशन देना पड़ता है, उन्हें नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि जिले के कई पंचायत डिजिटल घोषित किये गये हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उस पंचायत में डिजिटल कुछ भी नहीं है. सरकार डीबीटी को बढ़ावा देना चाह रही है, लेकिन कई प्रखंड में इसे वापस लेना पड़ा. क्योंकि इसे अमल में लाने वाली संस्थाएं सही तरीके से काम नहीं कर रही है.

मंत्री सरयू राय ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उद्घाटन को लेकर शनिवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही. मंत्री ने कहा कि पोस्ट अॉफिस को सरकार ने नया दायित्व सौंपा है. वर्षों पहले पैसे को एक जगह से दूसरे जगह तक भेजने के लिए मनीअॉर्डर सबसे विश्वसनीय माध्यम था, लेकिन समय के साथ-साथ इस प्रकार की स्थिति पैदा हुई कि लगा कि डाक विभाग की प्रासंगिकता ही खत्म हो जायेगी,
लेकिन डाक विभाग ने लगातार सकारात्मक बदलाव के माध्यम से अपनी प्रासंगिकता को काफी मजबूत किया. उन्होंने कहा कि देश भर के बैंकों की शाखाअों को अगर मिला दिया जाये, तो इसके बाद भी डाक की शाखा ज्यादा है.
उदघाटन समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो, बीएसएनएल के जीएम संजीव वर्मा, जुस्को के एमडी तरुण डागा, सिंहभूम मंडल के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने भी विचार रखे. अपने संबोधन में सिंहभूम मंडल के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने कार्यक्रम में कहा कि देश भर में कुल 650 शाखाएं खोली जा रही है. इसके साथ ही कुल 3250 एक्सेस प्वाइंट होंगे. उन्होंने कहा कि आइपीपीबी डाक सेवा के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version