देश के बेहतर स्वास्थ्य का भविष्य छात्राओं के हाथ में : सिविल सर्जन

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान एवं क्लीनिकल न्यूट्रिशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद उपस्थित रहे. उन्होंने छात्राओं से पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी. बेहतर स्वास्थ्य के लिए जंक फूड से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 5:55 AM

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान एवं क्लीनिकल न्यूट्रिशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद उपस्थित रहे. उन्होंने छात्राओं से पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी. बेहतर स्वास्थ्य के लिए जंक फूड से दूर रहने को कहा. देश के स्वस्थ भविष्य के निर्माण में छात्राओं की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने खाने को निगलने की जगह धीरे-धीरे चबाकर खाने की सलाह दी. कार्यक्रम में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम को कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एचपी सिंह ने संबोधित किया. गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यम ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन सीएनडी विभाग की छात्रा फरहीन नाज ने किया. धन्यवाद ज्ञापन गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ पुष्पलता ने किया. मौके पर निखत नसरीन, डॉ ऊषा सिंह, साधना कुमारी, डॉ मीरा कुमारी आदि उपस्थित रहीं.

Next Article

Exit mobile version