14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेजुएट की छात्राओं ने प्राचार्य को घेरा, कहा 45% वालों का दाखिला 50% वालों का क्यों नहीं

जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में दाखिले को लेकर देर शाम तक हंगामा होता रहा. हालात इतने बिगड़ गये कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की मदद लेनी पड़ी. हंगामे के बीच कॉलेज परिसर से निकलने का प्रयास कर रहीं प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव की कार को छात्राओं ने सामने खड़े होकर रोक […]

जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में दाखिले को लेकर देर शाम तक हंगामा होता रहा. हालात इतने बिगड़ गये कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की मदद लेनी पड़ी. हंगामे के बीच कॉलेज परिसर से निकलने का प्रयास कर रहीं प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव की कार को छात्राओं ने सामने खड़े होकर रोक दिया. करीब 45 मिनट तक प्राचार्य की कार आगे नहीं बढ़ सकी. हंगामा इतना जबरदस्त रहा कि कॉलेज प्रशासन से लेकर पुलिस के अधिकारी तक सवालों के जवाब नहीं दे सके.

बाद में प्राचार्य की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया. कहा गया कि कल से छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद छात्राएं वाहन के आगे से हटीं. प्रदर्शन का नेतृत्व एआइडीएसओ की ओर से किया जा रहा था. मौके पर सोनी सेनगुप्ता, खुशबू कुमारी, शगूफा परवीन, रिया रानी दत्ता, आशा मुंडा, संगीता मेलगांडी, स्नेहा, कोमल, संदीप कुमार, शुभम कुमार सहित एआइडीएसओ की कार्यकर्ता और छात्राएं उपस्थित रहीं.

क्या है पूरा विवाद : कॉलेज में सुबह में स्नातकोत्तर में नामांकन की सूची नहीं दिखाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसी दौरान स्नातक में प्रवेश से वंचित छात्राएं एकत्र हो गयीं. एआइडीएसओ के नेतृत्व में सैकड़ों छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया. यह विवाद शाम करीब छह बजे तक चला. कॉलेज प्रशासन की ओर से मामले की सूचना साकची पुलिस को दी गयी. पुलिस भी छात्राओं के सवाल के आगे मौन रही. प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव का कहना था कि स्नातक कक्षाअों में अब प्रवेश नहीं हो सकता. पीजी की मेरिट लिस्ट एडमिशन होने के बाद सार्वजनिक कर दी जायेगी. इसके बाद छात्राएं और उग्र हो गयीं.
पुलिस भी परेशान रही. साकची थाना प्रभारी की ओर से प्राचार्य को लिस्ट दिखा देने की बात कही गयी. छात्राओं का प्रवेश ले लेने को कहा गया. छात्राओं का कहना था कि 45 प्रतिशत अंक वालों का पीजी में नामांकन हो गया है. 50 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाली छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया. छात्राओं को समझा-बुझाकर पुलिस ने प्राचार्य को कक्ष से बाहर निकला. प्राचार्य छात्राओं को बिना कुछ आश्वासन दिये कार में बैठ गयीं. छात्राओं ने कार को घेर लिया. काफी हंगामे के बाद कहीं जाकर विवाद थमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें