ग्रेजुएट की छात्राओं ने प्राचार्य को घेरा, कहा 45% वालों का दाखिला 50% वालों का क्यों नहीं
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में दाखिले को लेकर देर शाम तक हंगामा होता रहा. हालात इतने बिगड़ गये कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की मदद लेनी पड़ी. हंगामे के बीच कॉलेज परिसर से निकलने का प्रयास कर रहीं प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव की कार को छात्राओं ने सामने खड़े होकर रोक […]
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में दाखिले को लेकर देर शाम तक हंगामा होता रहा. हालात इतने बिगड़ गये कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की मदद लेनी पड़ी. हंगामे के बीच कॉलेज परिसर से निकलने का प्रयास कर रहीं प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव की कार को छात्राओं ने सामने खड़े होकर रोक दिया. करीब 45 मिनट तक प्राचार्य की कार आगे नहीं बढ़ सकी. हंगामा इतना जबरदस्त रहा कि कॉलेज प्रशासन से लेकर पुलिस के अधिकारी तक सवालों के जवाब नहीं दे सके.
बाद में प्राचार्य की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया. कहा गया कि कल से छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद छात्राएं वाहन के आगे से हटीं. प्रदर्शन का नेतृत्व एआइडीएसओ की ओर से किया जा रहा था. मौके पर सोनी सेनगुप्ता, खुशबू कुमारी, शगूफा परवीन, रिया रानी दत्ता, आशा मुंडा, संगीता मेलगांडी, स्नेहा, कोमल, संदीप कुमार, शुभम कुमार सहित एआइडीएसओ की कार्यकर्ता और छात्राएं उपस्थित रहीं.