डांट फटकार पर भागा नाबालिग छात्र नानी घर पहुंचा
जमशेदपुर : परिजनों की डांट फटकार से रेल कर्मी का नाबालिग छात्र घर से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर टाटानगर स्टेशन में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. जांच में रेलकर्मी का पुत्र स्टेशन में दिखा. रात में परिजनों को सूचना मिली कि वह एक यात्री की मदद से जसीडीह नाना- नानी के […]
जमशेदपुर : परिजनों की डांट फटकार से रेल कर्मी का नाबालिग छात्र घर से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर टाटानगर स्टेशन में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. जांच में रेलकर्मी का पुत्र स्टेशन में दिखा. रात में परिजनों को सूचना मिली कि वह एक यात्री की मदद से जसीडीह नाना- नानी के घर सकुशल पहुंच गया. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.