19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर : जिले में 900 मामले लंबित, एक-एक पुलिस पदाधिकारी के पास 20-20 मामले लंबित

अनुसंधान को लेकर पुलिस पदाधिकारी होंगे प्रशिक्षित आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न थानों में कुल मिलाकर करीब 900 मामले लंबित हैं. इसके निपटारे को लेकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि थानों में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या समस्या बनती जा रही है. […]

अनुसंधान को लेकर पुलिस पदाधिकारी होंगे प्रशिक्षित

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न थानों में कुल मिलाकर करीब 900 मामले लंबित हैं. इसके निपटारे को लेकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है.

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि थानों में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या समस्या बनती जा रही है. इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए समय सारिणी तय की जायेगी. जिसके तहत पुलिस निरीक्षक, डीएसपी व एसपी अपने कनीय अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे. दो-तीन थानों को मिलाकर दस पुलिस अधिकारियों को सप्ताह में पांच दिन प्रशिक्षण दिया जायेगा.

वरीय पुलिस अधिकारी तीन-चार क्लास लेंगे. इस दौरान केस डायरी लिखने व सीजर बनाने जैसे विभागीय कार्यों के साथ-साथ अनुसंधान कार्य की जानकारी देते हुए लंबित मामलों को प्रशिक्षण के दौरान ही निपटाया भी जायेगा. इस समय एक-एक पुलिस अधिकारी के पास 20-20 मामले लंबित हैं. इनमें से कई मामले ऐसे हैं जिन पर एक्शन लिया जा चुका है, लेकिन उसका निष्पादन नहीं हो पाया है.

जनता के साथ व्यवहार सिखायेंगे : एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान अपनी समस्या को लेकर थाना आने वाली जनता के साथ किस तरह का व्यवहार करना है, यह भी सिखाया जायेगा. इस बात पर पुलिस विभाग विशेष ध्यान दे रहा है, क्योंकि गलत व्यवहार के कारण पुलिस की छवि धुमिल होता है. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में काम करने के तौर-तरीकों की भी जानकारी दी जायेगी, ताकि वैसे क्षेत्र में डियूटी करने के दौरान किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

थाना प्रभारी ने दिया प्रशिक्षण

रविवार की सुबह आदित्यपुर थाना प्रभारी श्री सिंह ने अपने मातहत काम कर रहे करीब एक दर्जन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्हें काम के प्रति जवाबदेह बनाते हुए उन्हें सौंपे गये अधिक से अधिक मामलों के निपटारे का निर्देश दिया गया. साथ ही इस काम में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के भी उपाय बताये गये.

जिले के सभी थानों को मिलाकर करीब 900 मामले अभी भी लंबित पड़े हुए हैं. जिसके निष्पादन का निर्देश दिया गया है.

चंदन कुमार सिन्हा, एसपी सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें