सेल विजेता व बोकारो स्टील बना उपविजेता

टाटा क्रूसिबल क्विज का जमशेदपुर एडिशन जमशेदपुर : टाटा स्टील कॉरपोरेट क्विज के जमशेदपुर एडिशन को स्टील अथॉरिटी अॉफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने जीत लिया है. सेल की अोर से श्रीमंत कुमार मल्लिक व संपद मिश्रा ने शानदार आइक्यू का नमूना पेश किया. सोमवार को रवींद्र भवन, साकची में क्विज का फाइनल राउंड हुआ. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 4:53 AM

टाटा क्रूसिबल क्विज का जमशेदपुर एडिशन

जमशेदपुर : टाटा स्टील कॉरपोरेट क्विज के जमशेदपुर एडिशन को स्टील अथॉरिटी अॉफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने जीत लिया है. सेल की अोर से श्रीमंत कुमार मल्लिक व संपद मिश्रा ने शानदार आइक्यू का नमूना पेश किया. सोमवार को रवींद्र भवन, साकची में क्विज का फाइनल राउंड हुआ. इसमें सिटी लेवल में 46 टीमें आमने सामने थीं. अंतिम रूप से सेल की टीम को विजेता व बोकारो स्टील की टीम को उपविजेता का खिताब दिया गया. बोकारो स्टील की टीम में देवव्रत चौधरी व राजीव गौतम शामिल थे. मुख्य अतिथि टाटा स्टील कॉरपोरेट सस्टेनेबिली की चीफ मधुलिका शर्मा ने सभी को पुरस्कृत किया.
विजेता टीम को नकद 75,000 रुपये व उपविजेता को 35,000 रुपये पुरस्कार दिये गये. मौके पर क्विज मास्टर गिरि बालासुब्रह्मणयम उपस्थित थे. गौरतलब है कि टाटा स्टील की अोर से पिछले 15 साल से उक्त कॉरपोरेट क्विज का आयोजन किया जा रहा है. इस साल देश के 25 शहरों में पिछले दो महीने से इसका आयोजन हो रहा है. जोनल राउंड के विजेता को मुंबई में होने वाले नेशनल राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा. विजेता टीम को पांच लाख रुपये दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version