एमजीएम अस्पताल में खुलेगा अंग प्रत्यारोपण केंद्र

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम के तहत जल्द ही अंगों का प्रत्यारोपण हाे सकेगा. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आॅर्गनाइजेशन एवं रीजनल एट्रियल सेंटर की स्थापना की जायेगी. इस आशय का पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने झारखंड सरकार को लिखा है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 5:17 AM

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम के तहत जल्द ही अंगों का प्रत्यारोपण हाे सकेगा. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आॅर्गनाइजेशन एवं रीजनल एट्रियल सेंटर की स्थापना की जायेगी. इस आशय का पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने झारखंड सरकार को लिखा है.

झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव वीरेंद्र सिंह ने अस्पताल अधीक्षक से इस मामले में प्रस्ताव मांगा है ताकि सेंटर को अस्पताल परिसर में जल्द से खोला जा सके. अंग प्रत्यारोपण को लेकर शहर की कई सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक करती हैं. अंग प्रत्यारोपण के लिए केंद्र खोलने की मांग हमेशा से सरकार से की जाती रही है. शहर में नेत्र प्रत्यारोपण की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण नेत्रदान के बाद काॅर्निया को सुरक्षित रखने के लिए कोलकाता भेजा जाता है. अगर कोई व्यक्ति अंग व आंख डोनेट करना भी चाहता है, तो व्यवस्था नहीं होने के कारण नहीं कर पाता.

कितनी देर में प्रत्यारोपण संभव
किडनी : 48 घंटे के अंदर
लीवर : 24 घंटे के अंदर
अन्य : 12 घंटे के अंदर
क्या-क्या होता है प्रत्यारोपण
कॉर्निया, कान का पर्दा, रीढ़ की हड्डी, दिल, हार्ट वॉल्व, फेफड़ा, गुर्दा.