जमशेदपुर : जुगसलाई शिव घाट से लापता बजरंग लाल भरतिया के मामले को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने शिव घाट में पिछले कई वर्ष का रिकॉर्ड खंगालने के बाद मंगलवार को शिव घाट में अस्थायी टीओपी खोल दिया है. इसमें चार सिपाही को तैनात किया गया है. इधर अस्थायी टीओपी बनाने के बाद भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से यह मांग की जा रही थी.
टीओपी होने से शिव घाट और आस-पास में विधि-व्यवस्था संबंधित समस्याएं उत्पन्न नहीं होगी. भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अनु जैन, रंजीत उपाध्याय ने भी नागरिकों की तरफ से प्रशासन को साधुवाद दिया है.