टाटा स्टील में कर्मचारियों के लिए क्वार्टर एलॉटमेंट का सिस्टम लांच

एक अक्तूबर से ट्रांसफर होंगे टाटा हिताची के कर्मचारी... जमशेदपुर : टाटा हिताची (पूर्व में टेल्कॉन) के जमशेदपुर इकाई के कर्मचारियों एक अक्तूबर से खड़गपुर संयंत्र में भेजा जायेगा. कर्मचारियों को स्थानांतरण पत्र दे दिया गया है. ऐसे कर्मचारियों की संख्या 60 है, जिनमें छह-सात को छोड़कर शेष को एक अक्तूबर से कंपनी में योगदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 5:55 AM

एक अक्तूबर से ट्रांसफर होंगे टाटा हिताची के कर्मचारी

जमशेदपुर : टाटा हिताची (पूर्व में टेल्कॉन) के जमशेदपुर इकाई के कर्मचारियों एक अक्तूबर से खड़गपुर संयंत्र में भेजा जायेगा. कर्मचारियों को स्थानांतरण पत्र दे दिया गया है. ऐसे कर्मचारियों की संख्या 60 है, जिनमें छह-सात को छोड़कर शेष को एक अक्तूबर से कंपनी में योगदान देना है.कमिंस में बोनस 18.5 फीसदी ही : टाटा कमिंस में यह लगभग तय हो चुका है कि 18.5 फीसदी ही बोनस मिलेगा. मैनेजमेंट व यूनियन के अधिकारी जिस दिन भी रहेंगे, उस दिन समझौता हो जायेगा. बताया जाता है कि यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को भी बुलाने की कोशिश हो रही है.