डायरिया के दो मरीज एमजीएम पहुंचे
जमशेदपुर : पारडीह काली मंदिर के पास रहने वाले तन्नू कुमारी व प्रियंका कुमारी को रात तीन बजे से उल्टी व दस्त हो रहा था. इससे उन दोनों बहनों की स्थिति काफी खराब हो गयी. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये. यहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसके रक्त की भी जांच कराने के लिए कहा है. अस्पताल में इलाज करा रहे डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में डायरिया के मरीज प्रतिदिन इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. इसमें कई को स्लाइन चढ़ाने के बाद दवा देकर छोड़ दिया जाता है. वहीं जिनकी स्थिति ज्यादा खराब होती है, उसको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल में इमरजेंसी में बेड की कमी होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. जिस मरीज की थोड़ी सी भी तबीयत में सुधार होता है, उसको वार्ड में शिफ्ट कर दिया जा रहा है. इसके कारण वार्ड में मरीजों की संख्या काफी अधिक हो गयी. इस समय डायरिया के सबसे ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं.
