जुगसलाई : चाकू से किया हमला, दाे गिरफ्तार
जमशेदपुर : जुगसलाई के ठेकेदार दिवाकर सिंह के घर के पास कीताडीह मस्जिद रोड के अप्पू चौधरी पर दो युवकों ने चाकू से हमला किया और बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. घटना बीती रात दस बजे की है. घटना को लेकर अप्पू चौधरी के बयान पर जुगसलाई थाना में परसुडीह हलुदबनी के श्याम सिंह […]
जमशेदपुर : जुगसलाई के ठेकेदार दिवाकर सिंह के घर के पास कीताडीह मस्जिद रोड के अप्पू चौधरी पर दो युवकों ने चाकू से हमला किया और बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. घटना बीती रात दस बजे की है. घटना को लेकर अप्पू चौधरी के बयान पर जुगसलाई थाना में परसुडीह हलुदबनी के श्याम सिंह और संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज मामले के अनुसार अप्पू चौधरी दिवाकर सिंह के घर पर काम करने गया था. इस बीच दोनों ने फोन कर उसे बुलाया. दोनों ने कंपनी की गोपनीयता को भंग करने का आरोप लगाते हुए उसे चाकू से मारा. बैट्री चोरी करते एक धराया : जुगसलाई सुरती चौक के पास बीती रात टेंपो से बैट्री चोरी करते हुए मो इंतखाब आलम को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जबकि उसका साथी टोटो फरार हो गया. इस संबंध में जुगसलाई थाना में राकेश सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.