रेलवे अस्पताल के पास मिला शव भीम चंद्र का
जमशेदपुर : परसुडीह स्थित रेलवे अस्पताल के पास मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गयी है. युवक का नाम भीम चंद्र मांझी है. वह मूल रूप से ओड़िशा के मझगांव के पास का रहने वाला था. वर्तमान में वह बारीगोड़ा स्थित अपने मामा के घर पर रहता था और रेलवे के वाशिंग लाइन में […]
जमशेदपुर : परसुडीह स्थित रेलवे अस्पताल के पास मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गयी है. युवक का नाम भीम चंद्र मांझी है. वह मूल रूप से ओड़िशा के मझगांव के पास का रहने वाला था. वर्तमान में वह बारीगोड़ा स्थित अपने मामा के घर पर रहता था और रेलवे के वाशिंग लाइन में ठेकेदारी में काम करता था. वह टीबी का मरीज भी था. परिवार के लोगों ने बताया कि भीम रविवार की सुबह अपने मामा के घर से गांव जाने के लिए निकला था, लेकिन सोमवार तक वह अपने गांव नहीं पहुंचा. उसके बाद परिवार के लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने भी शव मिलने के बाद भीम के घर का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. मंगलवार को अखबार में समाचार पढ़ने के बाद परिवार के लोग परसुडीह थाना पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां परिवार के लोगों ने शव का शिनाख्त किया.