लीवर में थीनर जाना बना जानलेवा
जमशेदपुर : फाैजी विशाल कुमार शर्मा का अंत्यपरीक्षण करनेवाले डॉक्टराें ने बताया कि लीवर में थीनर चले जाने के कारण उनकी माैत हाे गयी. विशाल के भाई विकास कुमार ने बताया कि ढाका पाेस्ट के पास मंगलवार काे सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी पर वे खाली पेट ही तैनात थे. वहां से […]
जमशेदपुर : फाैजी विशाल कुमार शर्मा का अंत्यपरीक्षण करनेवाले डॉक्टराें ने बताया कि लीवर में थीनर चले जाने के कारण उनकी माैत हाे गयी. विशाल के भाई विकास कुमार ने बताया कि ढाका पाेस्ट के पास मंगलवार काे सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी पर वे खाली पेट ही तैनात थे. वहां से लाैटने के बाद वे पेटिंग के काम पर लग गये. शेड पेटिंग में उनके साथ आैर भी साथी लगे हुए थे. वहां गर्मी काफी अधिक थी. इसी दाैरान उन्हें प्यास लगी आैर पास में रखी बाेतल काे उन्हाेंने पानी समझ कर मुंह में लगा लिया. उस बाेतल में थीनर था, जब तक वे कुछ समझ पाते, काफी अधिक थीनर उनके पेट में चला गया. उसी वक्त उन्हें उल्टियां हाेने लगी. जिसके बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया.