कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से पिस्टल दिखाकर 5.54 लाख लूटे
जमशेदपुर : शहर के टिनप्लेट कदानी रोड पर बुधवार को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कर्मी सुजीत मुंडा से पिस्टल दिखा कर अपराधियों ने 5.54 लाख रुपये लूट लिये. घटना दिन के करीब 12.30 बजे की है. सुजीत संकटा सिंह पेट्रोल पंप, खासमहल सिविल सर्जन अस्पताल व एमेजिन कूरियर कंपनी से कैश लेकर बिष्टुपुर […]
जमशेदपुर : शहर के टिनप्लेट कदानी रोड पर बुधवार को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कर्मी सुजीत मुंडा से पिस्टल दिखा कर अपराधियों ने 5.54 लाख रुपये लूट लिये. घटना दिन के करीब 12.30 बजे की है. सुजीत संकटा सिंह पेट्रोल पंप, खासमहल सिविल सर्जन अस्पताल व एमेजिन कूरियर कंपनी से कैश लेकर बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में जमा करने एक्टिवा से जा रहा था. अपराधियों की संख्या चार थी. भागने के क्रम में अपराधी उसकी एक्टिवा की चाबी भी अपने साथ ले गये.
सूचना मिलने के बाद गोलमुरी थानेदार आमिष हुसैन, टेल्को थानेदार शंकर ठाकुर, बिरसानगर थानेदार भूषण कुमार समेत तकनीकी सेल की टीम मौके पर पहुंची. अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज काे खंगाला. पर कुछ खास सफलता नहीं मिली. पुलिस सुजीत को लेकर संकटा सिंह पेट्रोल पंप और खासमहल सिविल सर्जन अस्पताल भी गयी.