23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन ठगी करने वाले को गुजरात पुलिस ने दबोचा

जमशेदपुर : बैंक खाता हैक कर ऑनलाइन रुपये उड़ाने वाले साइबर गिरोह के मास्टर माइंड अमन कुमार मिश्रा उर्फ आकाश को गुजरात पुलिस ने बागबेड़ा से पकड़ लिया. बागबेड़ा थाना की मदद से गुजरात पुलिस ने उसे गाढ़ाबासा से शुक्रवार की रात धर दबोचा. सिटी एसपी की अगुवाई में की गयी छापेमारी में पुलिस ने […]

जमशेदपुर : बैंक खाता हैक कर ऑनलाइन रुपये उड़ाने वाले साइबर गिरोह के मास्टर माइंड अमन कुमार मिश्रा उर्फ आकाश को गुजरात पुलिस ने बागबेड़ा से पकड़ लिया. बागबेड़ा थाना की मदद से गुजरात पुलिस ने उसे गाढ़ाबासा से शुक्रवार की रात धर दबोचा. सिटी एसपी की अगुवाई में की गयी छापेमारी में पुलिस ने अमन के घर से आठ मोबाइल, विभिन्न बैंकों के पांच पासबुक, जमीन के दस्तावेज व एटीएम कार्ड आदि बरामद किये हैं.
पुलिस अमन को बागबेड़ा थाना में रखकर पूछताछ कर रही है. अमन डेढ़ साल से यहां पंकज सिंह के मकान में किराये पर रह रहा था. स्थानीय लोग उसे आकाश मिश्रा के नाम से जानते है. गुजरात में एक बैंक खाते से 15 लाख रुपये उड़ाये गये थे, जिसमें अधिकांश राशि अमल के खाते में ट्रांसफर की गयी थी. साइबर क्राइम की इस घटना की जांच के क्रम में गुजरात पुलिस अमन कुमार मिश्रा तक पहुंची.
एसपी सिटी प्रभात कुमार के नेतृत्व में डीएसपी (विधि-व्यवस्था) आलोक रंजन, बागबेड़ा थानेदार लक्ष्मण प्रसाद व गुजरात पुलिस के अफसरों ने अचानक शाम सात से आठ बजे के बीच गाढ़ाबासा में छापेमारी की. अमन की गिरफ्तारी पक्की सूचना और लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने की. अमन से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देर रात तक शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
अमन उर्फ आकाश के घर से बरामद बैंक पासबुक में लगभग 12 लाख रुपये हैं. पुलिस उसके सभी बैंक खातों को फ्रिज कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि आकाश मिश्रा ने ठगी की रुपये से ही परसुडीह के नामोटोला में जमीन खरीदी है. जमीन के दस्तावेज भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
मूल रूप से बिहार का निवासी, डेढ़ साल से रहा था
पुलिस के अनुसार आकाश मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. डेढ़ वर्ष पूर्व आकाश मिश्रा अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ शहर आया था. वह पंकज सिंह के घर में पहले तल्ले में किराये पर रहता था. साइबर अपराध के बारे में पुलिस ने उसकी पत्नी से जानकारी लेने का प्रयास किया, पत्नी ने पति के साइबर अपराध में शामिल होने से साफ इंकार किया है.
था खाली हाथ, पहले स्कूटी ली फिर खरीदी कार
स्थानीय लोगों के मुताबिक आकाश मिश्रा की गतिविधियों पर उन्हें संदेह था. डेढ़ साल पूर्व आकाश पत्नी व बच्चों के साथ पैदल सामान लेकर आया था. छह माह के बाद उसने एक्टिवा खरीदी और चार माह पूर्व ही रांची नंबर की एक स्विफ्ट कार सेकेंड हैंड खरीदी थी.
परसुडीह : कार्ड नंबर और ओटीपी की फोन कर ली जानकारी, उड़ाये 29,555 रुपये
जमशेदपुर. गोविंदपुर चांदनी चौक दयाल टावर के पास रहने वाले सुमन कुमार झा के खाते से 29,555 रुपये की चार सितंबर को निकासी कर ली गयी. इस संबंध में परसुडीह थाना में सुमन के बयान पर मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
सुमन का एसबीआइ में खाता है. चार सिंतबर को उनके मोबाइल पर कॉल आयी. कॉल करने वाले ने खुद को मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड लैप्स होने की बात कहते हुए 16 अंक की जानकारी ली. इसके बाद उसके मोबाइल पर आये मैसेज में ओटीपी नंबर जाना. ओटीपी मिलने के बाद खाते से 29,555 रुपये निकाल लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें