जमशेदपुर : बच्चा जब जन्म लेता है, तो सबसे पहले उसे किस नाम से बुलाया जाये, यह तय किया जाता है. उसका नाम रखा जाता है. कुछ के निकनेम भी रखे जाते हैं. इसके बाद उसकी आदत और लाइफ स्टाइल देख कर दोस्त उसका

जमशेदपुर : आनंद बिहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री की मौत हो गयी. मृतक दिल्ली से इलाज करा अपने कुछ दोस्तों के साथ वापस नीलांचल एक्सप्रेस से लौट रहा है. टाटानगर स्टेशन से पहले ही उसकी मौत हो गयी. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर आरपीएफ की मदद से शव को उतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 4:03 AM

जमशेदपुर : आनंद बिहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री की मौत हो गयी. मृतक दिल्ली से इलाज करा अपने कुछ दोस्तों के साथ वापस नीलांचल एक्सप्रेस से लौट रहा है. टाटानगर स्टेशन से पहले ही उसकी मौत हो गयी. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर आरपीएफ की मदद से शव को उतरा गया. टाटानगर आरपीएफ को सूचना मिली की ट्रेन के एस 10 कोच के बर्थ नंबर 39 में सफर कर रहे यात्री की मौत हो गयी है. ट्रेन के टाटानगर आने पर यात्री के शव को उतारा गया. ट्रेन में मरने वाले युवक की हुई पहचान. आनंद बिहार एक्सप्रेस में मरने वाले युवक की पहचान सुधीर चंद्र महानंता के रूप में हुई है. मृतक म्यूरभंज उडिसा का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version