एमजीएम : शीतगृह खराब, शव की आ रही दुर्गंध
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल परिसर में बना शीतगृह परेशानी का कारण बनने लगा है. अक्सर शीतगृह के खराब रहने के कारण इसमें रखे गये शव से दुर्गंध निकलने लगती है. इससे मरीज समेत कर्मचारियों को परेशानी होती है. विगत तीन दिन से यहां का शीतगृह खराब है. इसमें रखे शव से दुर्गंध निकल रही है. […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल परिसर में बना शीतगृह परेशानी का कारण बनने लगा है. अक्सर शीतगृह के खराब रहने के कारण इसमें रखे गये शव से दुर्गंध निकलने लगती है. इससे मरीज समेत कर्मचारियों को परेशानी होती है. विगत तीन दिन से यहां का शीतगृह खराब है. इसमें रखे शव से दुर्गंध निकल रही है. कर्मचारियों के अनुसार शीतगृह माह में दो से तीन बार अक्सर खराब रहता है. अज्ञात शव को कम से कम 72 घंटे रखने का प्रावधान है. शीतगृह खराब होने के कारण 72 घंटे तक शव रहने से दुर्गंध आने लगती है. कई शव कानूनी प्रक्रिया के कारण कई दिनों तक शीतगृह में रहते है. इस संबंध में एमजीएम उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने कहा कि शीतगृह को बनाने का काम चल रहा है. इसके लिए मिस्त्री को भी बुलाया गया था, जल्द ही उसे बना लिया जायेगा.