35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लगातार पांचवीं बार अरविंद पांडेय गुट ने परचम लहराया

को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर प्रदीप कुमार शाह की देखरेख में चुनाव हुआ जमशेदपुर : टाटा स्टील की सबसे बड़ी सोसाइटी दी टिस्को मैकेनिकल को-ऑपरेटिव सोसाइटी में लगातार पांचवीं बार अरविंद पांडेय गुट विजयी रहा. 3000 सदस्यों वाली इस सोसाइटी (स्थापना 1931) जिस में अध्यक्ष (चेयरमैन) के पद पर अशोक कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन राजीव रंजन निर्विरोध […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर प्रदीप कुमार शाह की देखरेख में चुनाव हुआ

जमशेदपुर : टाटा स्टील की सबसे बड़ी सोसाइटी दी टिस्को मैकेनिकल को-ऑपरेटिव सोसाइटी में लगातार पांचवीं बार अरविंद पांडेय गुट विजयी रहा. 3000 सदस्यों वाली इस सोसाइटी (स्थापना 1931) जिस में अध्यक्ष (चेयरमैन) के पद पर अशोक कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन राजीव रंजन निर्विरोध हुए. वहीं एससी-एसटी महिला आरक्षित कमेटी मेंबर के पद पर विराजमणि सांडिल, गुमी कुमारी हांसदा भी निर्विरोध रहीं. इसके अलावा कमेटी मेंबर के लिए महिला आरक्षित तीन अन्य सीट पर जया कुमारी, मनीषा कुमारी भगत, पी ज्ञानेश्वरी निर्विरोध निर्वाचित हुईं. मानद कोषाध्यक्ष के पद पर अरविंद पांडेय समर्थक पुष्कर कुमार ने जीत दर्ज की. पुष्कर को 576 मत हासिल हुए जबकि उनके विरोध में अरुण कुमार श्रीवास्तव को 370 मतों से ही संतोष करना पड़ा. पुष्कर 206 मतों से विजयी रहे.
इसमें 961 मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें 946 मत वैध तथा 13 अवैध रहे. हालांकि, दो मत मिसिंग बताये गये. इसी तरह कमेटी मेंबर के लिए 961 लोगों ने मतदान किया, जिसमें से 939 वैध और 22 अवैध पड़े. इसके तहत दो कमेटी मेंबर के लिए मतदान हुआ, जिसमें मधेश कुमार मिश्रा और रंजीत कुमार मिश्रा विजेता रहे. को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर प्रदीप कुमार शाह की देखरेख में चुनाव हुआ था.
पुष्कर का टाटा वर्कर्स यूनियन में स्वागत. चुनाव जीतने पर कमेटी मेंबर पुष्कर कुमार का टाटा वर्कर्स यूनियन में भव्य स्वागत किया गया. चेयरमैन के तौर पर अशोक कुमार गुप्ता और वाइस चेयरमैन राजीव रंजन का भी स्वागत किया गया. सभी निर्विरोध महिला सदस्यों को यहां सम्मानित किया गया. मौके पर डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, सहायक सचिव नितेश राज समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से इनका स्वागत किया.
चेयरमैन
अशोक कुमार गुप्ता (निर्विरोध)
वाइस चेयरमैन
राजीव रंजन (निर्विरोध)
मानद कोषाध्यक्ष
पुष्कर कुमार (विजेता) 576
अरुण कुमार श्रीवास्तव 370
कुल मत 961
कुल वैध 946
कुल अवैध मत 13
मिसिंग 2
कमेटी मेंबर
व्रजमणि सांडिल (निर्विरोध)(महिला एससी-एसटी आरक्षित)
गुमि कुमारी हांसदा (निर्विरोध)(महिला एससी-एसटी आरक्षित)
जया कुमारी (निर्विरोध)(महिला आरक्षित)
मनीषा कुमारी भगत (निर्विरोध)(महिला आरक्षित)
पी ज्ञानेश्वरी (निर्विरोध)(महिला आरक्षित)
मेंबर के लिए वोटिंग रिजल्ट
कुल मत 961
वैध 939
अवैध मत 22
मधेश कुमार मिश्रा 494 (विजेता)
रंजीत कुमार मिश्रा 412 (विजेता)
लालू प्रसाद 402
सोम कुमार शशि 215
गांधी मुखी 196

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels