13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सितंबर से संवेदक के जिम्मे होंगे टेंपो स्टैंड, कुछ कागजात रद्द होने पर हुआ हंगामा

शहर में पहली बार हुई टेंपो स्टैंडों की बंदोबस्ती, 21 हजार रुपये ही अधिक गया डाक टेंपो स्टैंड कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र प्रसाद, तो बिष्टुपुर टेंपो स्टैंड भाजपा नेता सुधांशु अोझा ने लिया जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस द्वारा सोमवार को साकची-बिष्टुपुर के टेंपो तथा मालवाहक वाहनों के स्टैंड की बंदोबस्ती खुली डाक से की गयी. कुछ […]

शहर में पहली बार हुई टेंपो स्टैंडों की बंदोबस्ती, 21 हजार

रुपये ही अधिक गया डाक
टेंपो स्टैंड कांग्रेसी नेता
धर्मेंद्र प्रसाद, तो बिष्टुपुर टेंपो स्टैंड भाजपा नेता सुधांशु
अोझा ने लिया
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस द्वारा सोमवार को साकची-बिष्टुपुर के टेंपो तथा मालवाहक वाहनों के स्टैंड की बंदोबस्ती खुली डाक से की गयी. कुछ आवेदकों के कागजात रद्द करने काे लेकर डाक में हंगामा भी हुआ. बाद में सर्वाधिक बोली लगाकर साकची टेंपो स्टैंड की बंदोबस्ती कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र प्रसाद और बिष्टुपुर टेंपो स्टैंड को भाजपा नेता सुधांशु अोझा के नाम कर दी गयी.
दरअसल, जमशेदपुर अक्षेस ने 29 अगस्त को साकची, बिष्टुपुर टेंपो स्टैंड, साकची स्थित व्यावसायिक एवं मालवाहक वाहनों की पार्किंग-आरडी टाटा गोलचक्कर, हावड़ा ब्रिज क्रेन पार्किंग, मनोकामना मंदिर के बगल में, मिल्खी राम मार्केट, जुबिली पार्क गेट के समीप बस पार्किंग, शीतला मंदिर के समीप पार्किंग, एमजीएम अस्पताल के पास पैसेंजर वाहनों की पार्किंग, साकची स्थित अन्य स्थानों पर व्यावसायिक वाहनों की पार्किंग तथा बिष्टुपुर स्थित व्यावसायिक मालवाहक वाहनों की पार्किंग, बिष्टुपुर बाजार कोल्ड स्टोरेज के बगल में, चाईबासा बस स्टैंड, अन्य स्थलों पर व्यावसायिक वाहनों की पार्किंग का टेंडर निकाला था. इसके लिए राशि एवं कागजात के साथ इच्छुक पार्टियों ने सोमवार को टेंडर का आवेदन किया.
शाम में टेंडर खोला गया अौर डाक में सर्वाधिक बोली लगाने वाले के नाम से बंदोबस्ती कर दी गयी. जेएनएसी अौर बंदोबस्ती लेने वाली पार्टी संयुक्त रूप से ऑटो स्टैंडों का सर्वे करेगी. इसके बाद स्टैंड को एक साल के लिए पार्टी के सुपुर्द कर दिया जायेगा.
पांच ठेकेदार का आवेदन हुआ रद्द. तनवीर सरवर, सुशील कुमार मिश्रा, गौतम कुमार, ठाकुर इंटरप्राइजेज व एक अन्य.
बंदोबस्ती एक नजर में
साकची टेंपो स्टैंड
सरकारी डाक : 10 लाख
बंदोबस्ती मिली
कश्यप इंटरप्राइजेज
राशि : 10 लाख 21 हजार
बंदोबस्ती में शामिल हुए : आदर्श प्रा. लि., ओझा कंस्ट्रक्शन, सीएल इंटरप्राइजेज, बालाजी कंस्ट्रक्शन, रजनी ग्रुप, आरडी कंस्ट्रक्शन.
बिष्टुपुर टेंपो स्टैंड
सरकारी डाक : 5 लाख
बंदोबस्ती मिली
अोझा कंस्ट्रक्शन
राशि : 5 लाख 21 हजार
बंदोबस्ती में शामिल : आदर्श प्राइवेट लि., रजनी कंस्ट्रक्शन, आरडी कंस्ट्रक्शन, कश्यप इंटरप्राइज, सीएल इंटरप्राइजेज.
जमशेदपुर अक्षेस द्वारा सोमवार को साकची, बिष्टुपुर के टेंपो स्टैंड व माल वाहक वाहनों के स्टैंड की बंदोबस्ती कर दी गयी है.
कृष्णा कुमार, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस
साकची स्थित व्यावसायिक एवं मालवाहक वाहनों की पार्किंग
आरडी टाटा गोलचक्कर, हावड़ा ब्रिज क्रेन पार्किंग, मनोकामना मंदिर के बगल में, मिल्खी राम मार्केट, जुबिली पार्क गेट के समीप बस पार्किंग, शीतला मंदिर के समीप पार्किंग, एमजीएम अस्पताल के पास पैसेंजर वाहनों की पार्किंग, साकची स्थित अन्य स्थानों पर व्यावसायिक वाहनों की पार्किंग.
सरकारी डाक 10 लाख रुपये
बंदोबस्ती ली : आदर्श इंटर प्राइजेज (नीरज सिंह, बारीडीह)
राशि : 10 लाख 55 हजार रुपये
बंदोबस्ती में शामिल : कश्यप इंटरप्राइजेज, शिवनंदन, आदर्श प्राइवेट लिमिटेड, ओझा कंस्ट्रक्शन, बालाजी कंस्ट्रक्शन.
बिष्टुपुर स्थित व्यवसायिक मालवाहक वाहनों की पार्किंग
बिष्टुपुर बाजार कोल्ड स्टोरेज के बगल में, चाईबासा बस स्टैंड, अन्य पार्किंग
सरकारी डाक 05 लाख रुपये
बंदोबस्ती ली : आदर्श इंटरप्राइजेज – राशि 5 लाख 25 हजार रुपये
बंदोबस्ती में शामिल : ओझा कंस्ट्रक्शन, कश्यप इंटरप्राइजेज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें