पुलिस ने 60 कर्मचारियों की मांगी कॉल डिटेल
जमशेदपुर : टिनप्लेट कदानी रोड में कीताडीह न्यू कॉलोनी निवासी सह कैश क्लेक्शन कंपनी के कर्मचारी सुजीत मुंडा से पिस्टल की नोंक पर 5.54 लाख रुपये लूटकांड के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने मामले की तकनीकी जांच आरंभ कर दी है. पुलिस टीम संकटा सिंह पेट्रोल पंप और एमेजिन […]
जमशेदपुर : टिनप्लेट कदानी रोड में कीताडीह न्यू कॉलोनी निवासी सह कैश क्लेक्शन कंपनी के कर्मचारी सुजीत मुंडा से पिस्टल की नोंक पर 5.54 लाख रुपये लूटकांड के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने मामले की तकनीकी जांच आरंभ कर दी है. पुलिस टीम संकटा सिंह पेट्रोल पंप और एमेजिन कूरियर कंपनी के कर्मचारियों का मोबाइल का डिटेल निकाल रही है. इसके लिए सभी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर का डिटेल कंपनी को भेज दिया गया है. एक दो दिनों में सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) उपलब्ध होने के बाद पुलिस की जांच में तेजी अायेगी. हांलाकि घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों के आने और भागने की दिशा में सभी बिंदुओं पर जांच की, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला. सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस का रिजल्ट शून्य रहा. मालूम हो कि पांच सितंबर की दोपहर साढ़े 12 बजे रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कर्मचारी सुजीत मुंडा से पिस्टल की नोंक पर अपराधियों ने 5.54 लाख रुपये लूट लिये थे. अपाची बाइक पर सवार चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया.