13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : सेना की जमीन के बदले जमीन दें, धालमूभगढ़ एयरपोर्ट की रक्षा मंत्री ने दी सहमति, रखी शर्त

जमशेदपुर : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए सेना की 198.40 एकड़ जमीन देने पर सशर्त सहमति प्रदान कर दी है. राज्य सरकार को इतनी ही जमीन एयरपोर्ट के नजदीक देनी होगी. रक्षा मंत्री की सशर्त सहमति के बाद नागर विमानन विभाग ने जिला प्रशासन को रक्षा मंत्रालय को […]

जमशेदपुर : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए सेना की 198.40 एकड़ जमीन देने पर सशर्त सहमति प्रदान कर दी है.

राज्य सरकार को इतनी ही जमीन एयरपोर्ट के नजदीक देनी होगी. रक्षा मंत्री की सशर्त सहमति के बाद नागर विमानन विभाग ने जिला प्रशासन को रक्षा मंत्रालय को हस्तांतरित करने लायक 198.40 एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

इस संबंध में परिवहन एवं नागर विमानन विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के विकास के लिए चिह्नित 570 एकड़ जमीन में से 198.40 एकड़ पर रक्षा मंत्रालय के दावे की जांच की जा रही है.

भू-राजस्व विभाग के परामर्श के आलोक में दानापुर कैंट के रक्षा संपदा अधिकारी से भूमि अधिग्रहण संबंधी अभिलेख की मांग की गयी है. रक्षा मंत्री ने रक्षा मंत्रालय की जमीन पर एयरपोर्ट के विकास के लिए सशर्त सहमति दे दी है.

रक्षा मंत्री ने पत्र में स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार को वांछित जमीन के बदले नजदीक में उसी समतुल्य बाधा मुक्त जमीन उपलब्ध करानी होगी. इसके बाद ही अौपचारिक प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जायेगा. सचिव ने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि जांच में 198. 40 एकड़ जमीन पर रक्षा मंत्रालय का दावा स्पष्ट होता है, तो राज्य सरकार को प्रस्तावित एयरपोर्ट के नजदीक इतनी ही भूमि देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें