टाटा स्टील के जीओआरसी कैंटीन में बोनस
जमशेदपुर : टाटा स्टील के जीओआरसी कैंटीन के कर्मचारियों का मंगलवार को बोनस समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 11000 रुपये और अधिकतम 17200 रुपये बोनस के साथ 500-500 रुपये का गिफ्ट कूपन भी दिया जायेगा. बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से जुबिन पालिया, संजय कुमार जबकि यूनियन की ओर से आर […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के जीओआरसी कैंटीन के कर्मचारियों का मंगलवार को बोनस समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 11000 रुपये और अधिकतम 17200 रुपये बोनस के साथ 500-500 रुपये का गिफ्ट कूपन भी दिया जायेगा. बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से जुबिन पालिया, संजय कुमार जबकि यूनियन की ओर से आर रवि प्रसाद, शाहनवाज आलम, भगवान सिंह ने हस्ताक्षर किये. इसी माह बोनस की राशि कर्मचारियों को दे दी जायेगी.