जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के गठन को 28 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन लैंड रिकॉर्ड अभी तक नहीं आ पाया है. 28 साल के बाद हालात यह है कि लोगों को जमीन के रिकॉर्ड लेने और नक्शा लेने के लिए चाईबासा का चक्कर काटना पड़ रहा है. पहले एकीकृत सिंहभूम जिला हुआ करता था.
इसके कारण रिकॉर्ड रूम चाईबासा में था. लेकिन जिला के अलग होने के बाद भी अभी तक पूर्वी सिंहभूम में न ही रिकॉर्ड रूम नहीं बन पाया और न ही रिकॉर्ड ही लाया जा सका. रिकॉर्ड रूम नहीं होने के कारण रजिस्ट्री, किसी भी जमीन में नाम ट्रांसफर या फिर दस्तावेजों की जांच कराने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वर्ष 1984 में ग्रामीण क्षेत्रों का अंतिम बार सर्वे हुआ था, जिसका एक भी रिकॉर्ड नहीं है, जबकि 1996 में शहरी इलाकों में अंतिम बार सर्वे हुआ, जिसका कुछ रिकॉर्ड ही है. वहीं दूसरी ओर लोगों की परेशानी को देखते हुए रिकॉर्ड रूम बनाने की तैयारी कर रही है.
स्थानीय भूमि बंदोबस्त कार्यालय में मैनपावर तक नहीं. जिले में संचालित भूमि बंदोबस्त कार्यालय में मैनपावर का भी काफी कमी है. वहीं कुछ जमीन का ही रिकॉर्ड मौजूद है. कार्यालय में एक बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी के पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां सिर्फ एक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ही कार्यरत हैं. इसके अलावा स्टाफ के 25 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से एक भी कार्यरत नहीं है.
वहीं पांच ड्राफ्टमैन के स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी कार्यरत नहीं हैं. इसके अलावा असिस्टेंट चेन मैन की चार स्वीकृत है, इस पोस्ट पर भी एक भी कर्मचारी नहीं है. कांगो का एक पद है, जोकि खाली है. मोहर्रिर के छह पद स्वीकृत हैं, जिसमें से एक पदस्थापित है, जबकि मुंसरिम के दो पद हैं, जिसमें से एक भी कार्यरत नहीं हैं. अभिलेखपाल का भी एक पद स्वीकृत है, ये पद भी खाली है. वहीं कार्यालय में पेशकार के दो पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी कार्यरत नहीं है. जिले में जंजीर वाहक अनुसेवक के कुल 57 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से सिर्फ सात ही कार्य कर रहे हैं.
कहां कौन सा सर्वे मान्य
जमशेदपुर अक्षेस
वार्ड अंतिम प्रकाशन प्रमाण पत्र की तिथि
1 25/11/1995 8/1/1996
7 24/12/1995 8/1/1996
2 26/10/1995 05/01/1996
5 5/12/1995 05/01/1996
3 31/3/1992 7/4/1992
4 31/3/1989 25/5/1989
5 31/3/1989 25/5/1989
6 31/3/1989 25/5/1989
7 25/11/1995 08/01/1996
5 24/12/1995 08/01/1996
11 25/11/1995 08/01/1996
5 24/12/1995 08/01/1996
12 26/10/1995 05/01/1996
6 5/12/1995 05/01/1996
13 31/3/1992 7/4/1992
14 31/3/1992 7/4/1992
15 26/10/1995 05/01/1996
4 5/12/1995 05/01/1996
16 26/10/1995 05/01/1996
5 5/12/1995 05/01/1996
17 25/11/1995 08/01/1996
4 24/12/1995 08/01/1996
18 25/11/1995 08/01/1996
4 24/12/1995 08/01/1996
19 31/3/1992 7/4/1992
मानगो अक्षेस
8 10/08/1979 18/8/1979
9 10/8/1979 18/8/1979
10 30/12/1980 08/01/1981
जुगसलाई नगरपालिका
1 10/01/1973 12/01/1973
2 10/01/1973 12/01/1973
3 10/01/1973 13/01/1973
4 10/01/1973 13/01/1973
रिकॉर्ड रूम बनवाया जा रहा है : सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी
रिकॉर्ड रूम बनाने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. डीसी ऑफिस परिसर में बंदोबस्त कार्यालय बनाया जा रहा है, जिसके सबसे ऊपरी तल्ला पर रिकॉर्ड रूम बनाया जा रहा है. कई दस्तावेज लोगों को मिल सकता हैं, लेकिन कई रिकॉर्ड चाईबासा से लाना पड़ता है.
जेके सिंह, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
