जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिटी बनेगा जमशेदपुर, गैर टाटा एरिया में भी जुस्को देगी सर्विस
जमशेदपुर : पानी की बर्बादी रोकने के लिए टाटा स्टील व जुस्को ने अपने एरिया को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज क्षेत्र बनाने की पहल शुरू की है. साथ ही जेएनएसी के अधीन आने वाले क्षेत्रों में भी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर पूरे क्षेत्र में पानी की बर्बादी रोकने, उसे फिर से इस्तेमाल करने (रिसाइकिल) के […]
जमशेदपुर : पानी की बर्बादी रोकने के लिए टाटा स्टील व जुस्को ने अपने एरिया को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज क्षेत्र बनाने की पहल शुरू की है. साथ ही जेएनएसी के अधीन आने वाले क्षेत्रों में भी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर पूरे क्षेत्र में पानी की बर्बादी रोकने, उसे फिर से इस्तेमाल करने (रिसाइकिल) के साथ ही गैर पीने योग्य कार्य में उसका इस्तेमाल करने की शुरुआत कर चुकी है.
इसके तहत कदमा शास्त्रीनगर, भाटिया बस्ती और बागान एरिया में इसकी शुरुआत की जा रही है. वर्तमान में जुस्को द्वारा शहर के लगभग सभी बड़े नाले को एक साथ जोड़ने के बाद सिदगोड़ा बारा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 40 एमएलडी और बिष्टुपुर स्थित खरकई सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 10 एमएलडी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
ऐसे में हर दिन 50 एमएलडी पानी का नदी से कम उठाव हो रहा है और उसका इस्तेमाल टाटा स्टील प्लांट के भीतर से लेकर जुबिली पार्क समेत अन्य जगहों पर गार्डेनिंग के काम में किया जा रहा है. जुस्को के अनुसार, अपने एरिया को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज पूरा करने के बाद जमशेदपुर अक्षेस के इलाके को भी ऐसा ही किया जाना है.
जमशेदपुर में सबसे ज्यादा पानी की होती है बर्बादी. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ सिटी डाटा (डब्ल्यूसीसीडी) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक विश्व के सौ देशों में भारत के जमशेदपुर, पुणे और सूरत जैसे शहर ऐसे हैं, जहां पानी की खपत ज्यादा है. दुबई में लोग 297 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से पानी की खपत करते हैं, जबकि केपटाउन में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी की खपत 115 लीटर है.
वहीं जमशेदपुर में लोग 241.23 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी की खपत कर रहे हैं, जबकि भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार, 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी की खपत करने लायक पानी की सप्लाई करने की इजाजत है. वर्तमान में जमशेदपुर में पाइप के जरिये पानी की सप्लाई करीब 64 हजार मकानों में की जाती है और 200 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी की आपूर्ति सात पानी टंकी के जरिये की जाती है.
क्या है योजना
गैर टाटा एरिया के करीब सौ मकानों के एक इलाके में पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा, जिसमें सौ एमएलडी से लेकर एक हजार एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा, जिसमें जुस्को के साथ ही जमशेदपुर अक्षेस को भी संयुक्त रूप से काम किया जायेगा. इसके तहत सौ घरों के सारे सीवेज को एक जगह जोड़ा जायेगा और फिर वहां से उसका ट्रीटमेंट किया जायेगा.
चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य को हासिल करना है : राजेश रंजन
जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से इस लक्ष्य को हासिल किया जाना है. इसके तहत गैर कमांड एरिया में भी इसको लागू किया जायेगा है. जमशेदपुर के कमांड एरिया में इसको लगाया जा चुका है. छोटे-छोटे प्लांट को बनाया जा रहा है.
झारखंड में निवेश करें, सरकार सहयोग देगी