सरकार, टाटा स्टील, जुस्को ने दायर किया शपथ पत्र, जवाहरलाल शर्मा की याचिका खारिज करने की मांग
जमशेदपुर : जमशेदपुर को नगर निगम बनाने को लेकर दायर याचिका पर नगर विकास विभाग, टाटा स्टील और जुस्को ने सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग शपथ पत्र दायर किया है. नगर विकास विभाग के शपथ पत्र में कहा गया है कि इस मामले में टाटा स्टील और राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर पीटिशन को […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर को नगर निगम बनाने को लेकर दायर याचिका पर नगर विकास विभाग, टाटा स्टील और जुस्को ने सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग शपथ पत्र दायर किया है. नगर विकास विभाग के शपथ पत्र में कहा गया है कि इस मामले में टाटा स्टील और राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर पीटिशन को 2016 में स्वेच्छा से वापस ले लिया था.
इसके बाद जमशेदपुर के उपायुक्त, अपर उपायुक्त और टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेज के स्तर पर संयुक्त कमेटी बनायी गयी थी. टीम इसकी संभावनाओं को तलाश रही थी. शपथ पत्र में बताया गया है कि इस बीच 19 दिसंबर 2017 को नगर विकास विभाग के सचिव ने टाटा स्टील को पत्र लिखा था. 31 दिसंबर 2017 तक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से बात कर फैसले से अवगत कराने को कहा गया था.
तय समय सीमा में जवाब नहीं देने पर पूरे जमशेदपुर क्षेत्र को नगर निगम बनाने की बात कही थी. शपथ पत्र में नगर विकास विभाग की ओर से कहा गया है कि इस मामले में काम चल रहा है. जवाहरलाल शर्मा की ओर से दायर याचिका में कोई नया मुद्दा नहीं उठाया गया है.