जमशेदपुर : टाटा कमिंस में 18.5 प्रतिशत बोनस
टाटा कमिंस प्रबंधन और यूनियन के बीच शुक्रवार को कर्मचारियों के सालाना बोनस पर 18.5 प्रतिशत बोनस देेने पर समझौता हो गया. समझौते के तहत न्यूनतम 21,700 और अधिकतम 76, 075 रुपये बोनस मिलेंगे. राशि 18 सितंबर तक कर्मियों के एकाउंट में भेज दी जायेगी. वार्ता में तय हुआ कि कंपनी में 2019 के लिए […]
टाटा कमिंस प्रबंधन और यूनियन के बीच शुक्रवार को कर्मचारियों के सालाना बोनस पर 18.5 प्रतिशत बोनस देेने पर समझौता हो गया. समझौते के तहत न्यूनतम 21,700 और अधिकतम 76, 075 रुपये बोनस मिलेंगे. राशि 18 सितंबर तक कर्मियों के एकाउंट में भेज दी जायेगी. वार्ता में तय हुआ कि कंपनी में 2019 के लिए तीन साल के लिए बोनस फॉर्मूला बनेगा.
शुक्रवार को परिसदन में टाटा कमिंस कंपनी प्रबंधन और टीसी कर्मचारी यूनियन के बीच बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड डेरेल इम्प्रेबल, एचआर हेड दीप्ति माहेश्वरी, डीजीएम (एचआर) अनिकेत, फैक्ट्री मैनेजर मनीष झा और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एहसान अहमद सिराजी, महामंत्री अरुण कुमार सिंह, संयुक्त महामंत्री मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष रमाकांत करूआ आदि ने हस्ताक्षर किया. इस मौके पर यूनियन के सभी कमेटी मेंबर भी मौजूद थे.