15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों की रद्द हुईं छुट्टियां

आदित्यपुर : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम को लेकर आदित्यपुर नगर निगम के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी निर्धारित स्थल पर प्रतिदिन […]

आदित्यपुर : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम को लेकर आदित्यपुर नगर निगम के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
सभी निर्धारित स्थल पर प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठन व स्थानीय निवासियों को प्रेरित करते हुए सुबह 10 बजे से एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे. इस दौरान निर्धारित स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर, विशेष सफाई अभियान के अलावा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
इसमें स्कूलों में स्वच्छता से संबंधित निबंध व स्लोगन लेखन, नुक्कड़ नाटक, लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना व स्वच्छता की शपथ दिलाना, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की विशेष सफाई तथा सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन तथा सम्मान का कार्यक्रम शामिल है.
आज से नौ दिनों तक लगेगा स्वास्थ्य शिविर. केंद्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 से 25 सितंबर तक आदित्यपुर की मलीन बस्तियों में स्वच्छ सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे.
इसमें 17 को सालडीह, 18 को आंबेडकर नगर, 19 को बाउरी बस्ती, 20 को इंदिरा बस्ती, 21 को राममड़ैया, 22 को बनतानगर, 23 को रिक्शा कॉलोनी, 24 को घुनिया बस्ती तथा 25 सितंबर को अलकतरा ड्राम बस्ती में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बजरंग क्लब सालडीह में नगर निगम के मेयर बिनोद श्रीवास्तव करेंगे. इस अवसर जिले के डीसी छवि रंजन भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी नगर निगम के इओ दीपक सहाय ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें