लूट कांड व चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार
आदित्यपुर: क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से परेशान पुलिस को थोड़ी सफलता हाथ लगी है. आदित्यपुर व आरआइटी थाना पुलिस ने विभिन्न वारदातों के चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पायी. आरआइटी थाना की पुलिस ने रेलवे कॉलोनी स्थित गुड्स गार्ड बी सिंघा के घर पिछले रविवार की रात हुई लूट की घटना […]
आदित्यपुर: क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से परेशान पुलिस को थोड़ी सफलता हाथ लगी है. आदित्यपुर व आरआइटी थाना पुलिस ने विभिन्न वारदातों के चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पायी. आरआइटी थाना की पुलिस ने रेलवे कॉलोनी स्थित गुड्स गार्ड बी सिंघा के घर पिछले रविवार की रात हुई लूट की घटना का परदाफाश किया.
पुलिस ने इस कांड में शामिल चार में से एक आरोपी मुस्लिम बस्ती निवासी इम्तियाज अंसारी को बिरसानगर स्थित रतन लोहार के घर से गिरफ्तार किया. साथ ही लूटी गयी स्कूटी व कुछ गहने बरामद हुए. पुलिस के अनुसार वह इससे पूर्व 2007 में चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसके अन्य तीन फरार साथियों की पहचान मुस्लिम बस्ती का मो अफसर, आजादनगर के अरमान बच्च उर्फ छोटू बच्च व एसटीएफ के रूप में की गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी पश्चिम बंगाल भाग गये थे.
चोरी के गहने गलाने वाला गिरफ्तार
गत दिनों मुस्कान ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना में शामिल चोरों का पता लगा रही आदित्यपुर पुलिस के हत्थे एक चोरी के गहने को गलाने वाला चढ़ गया. पुलिस ने न्यू बस्ती बागबेड़ा निवासी शिव प्रकाश प्रसाद को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उसके पास से चांदी के सिक्के, बिस्कुट, पायल, बच्चों को पहनाये जाने वाले चांदी की चूड़ियां बरामद की गयीं. उसने गम्हरिया के एक आभूषण दुकान में हुई चोरी के माल को गलाने की बात स्वीकारी.
चोरी करते पकड़ाये
गुरुवार की रात दिंदली बाजार स्थित एक गुमटीनुमा दुकान में चोरी कर भाग रहे जुगसलाई निवासी आजाद व जावेद को आदित्यपुर पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. चोरी की अन्य घटनाओं के मामले में पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें से एक से जुगसलाई थाना में पूछताछ हो रही है.