जमशेदपुर: राज्य के मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र जैन ने नये ट्रेंड की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को दस बड़े करदाताओं (टॉप टैन टैक्स पेयर्स) के साथ लंच किया. इस दौरान उन्होंने टैक्सदाताओं से सुझाव लिये और कई नयी जानकारी भी हासिल की.
सुझावों में से कुछ को उन्होंने तत्काल अमल में लाने की बात कही, वहीं कुछ नीतिगत फैसला लेने के लिए सरकार के पास मामले को भेजने का फैसला लिया गया.
विभाग के अधिकारियों ने करदाताओं के साथ समन्वय बैठाकर देश हित में काम करने का संकल्प लिया. लंच में कंपनी के अलावा निजी स्तर पर टैक्स देने वाले भी शामिल हुए. अधिकांश करदाताओं ने अमेरिकी टैक्स सिस्टम को भारत में लागू करने की मांग की, जिसमें अधिकारियों के लिए लक्ष्य नहीं रहकर पूरे देश के स्तर पर टैक्स का रेट तय होना है.
परेशान करने की नीयत नहीं : मुख्य आयुक्त
मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र जैन ने कहा कि विभाग को किसी को परेशान करने की कोई नीयत नहीं है. जब कोई सटीक सूचना मिलती है, तभी जांच की जाती है.