पारा फिर 43ø पार,लू की चपेट में शहर
जमशेदपुर: झुलसा देनेवाली धूप व उमस के बीच शुक्रवार को तापमान एक बार फिर 43 डिग्री के पार चला गया. साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहा. गर्म हवाओं के थपेड़ों से हलक सूखती रही. एक बार फिर दिनों-दिन बढ़ते तापमान को देखते हुए शनिवार को शहर में तेज गरम हवा (लू) चलने […]
जमशेदपुर: झुलसा देनेवाली धूप व उमस के बीच शुक्रवार को तापमान एक बार फिर 43 डिग्री के पार चला गया. साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहा. गर्म हवाओं के थपेड़ों से हलक सूखती रही. एक बार फिर दिनों-दिन बढ़ते तापमान को देखते हुए शनिवार को शहर में तेज गरम हवा (लू) चलने की संभावना बढ़ गयी है.
शुक्रवार को आद्रता थोड़ी कम रही, बावजूद झुलसा देने वाली गरमी के साथ उमस ने भी परेशान किया. अधिकतम तापमान सामान्य से 05.0 और न्यूनतम तापमान 03.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. अधिकतम तापमान 43.1 और न्यूनतम 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आद्रता अधिकतम 77 और न्यूनतम 35 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में और वृद्धि होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि पूर्वानुमान के मुताबिक कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल और इस बीच हल्की बारिश भी हो सकती है. बावजूद गरमी से राहत की उम्मीद नाममात्र ही है.
केरल पहुंचा मॉनसून
झारखंड में मॉनसून जून के तीसरे हफ्ते में आ सकता है. छह जून को केरल में मॉनसून आ गया है. केरल में आने के 10 से 12 दिनों बाद झारखंड में मॉनसून आता है.