आरएमएम में मैनपावर पर नहीं हो सका फैसला

जमशेदपुर : टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल मैनेजमेंट (आरएमएम) विभाग में मैनपावर को कम करने पर हुई वार्ता में फैसला नहीं हो सका. वार्ता में मैनेजमेंट की ओर से चीफ एएन ठाकुर, जीपी मिश्रा जबकि यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और सहायक सचिव कमलेश सिंह मौजूद थे. बैठक में मैनपावर को लेकर कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:28 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल मैनेजमेंट (आरएमएम) विभाग में मैनपावर को कम करने पर हुई वार्ता में फैसला नहीं हो सका. वार्ता में मैनेजमेंट की ओर से चीफ एएन ठाकुर, जीपी मिश्रा जबकि यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और सहायक सचिव कमलेश सिंह मौजूद थे. बैठक में मैनपावर को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई.
यहां आइओसीएच सेक्शन, जेनरल सर्विसेज सेक्शन, सीएफओ सेक्शन को फाइनल कर दिया गया. सिर्फ लोको और ट्रैफिक सेक्शन का मैनपावर को लेकर जिच उत्पन्न हो गयी. मैनेजमेंट ने वहां रिलीवर को कम करने का दबाव बनाया है जबकि यूनियन चाहती है कि अत्यधिक लोड कर्मचारी पर न दिया जाये. तय हुआ कि अभी दोनों पक्ष इसको लेकर विस्तार से विचार करेगा, जिसके बाद ही फैसला लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version