मुहर्रम में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

जमशेदपुर : मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मुहर्रम के जुलूस मार्ग (20-21 सितंबर) पर कोई व्यवधान न हो इसे लेकर अलग- अलग टीम तैयार की गयी है. कई जगहों पर पुलिस ने खुफिया कैमरे भी लगाये हैं. इस दौरान चप्पे – चप्पे पर फोर्स की तैनाती की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:31 AM
जमशेदपुर : मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मुहर्रम के जुलूस मार्ग (20-21 सितंबर) पर कोई व्यवधान न हो इसे लेकर अलग- अलग टीम तैयार की गयी है. कई जगहों पर पुलिस ने खुफिया कैमरे भी लगाये हैं. इस दौरान चप्पे – चप्पे पर फोर्स की तैनाती की जायेगी. जिले में बाहर से भी फोर्स मंगाये जा रहे हैं.
जिले में करीब 1500 पुलिस बल की तैनाती होगी. जिसमें जिला बल के अलावा आइआरबी, क्यूआरटी और महिला जवानों को भी शामिल किया गया है. हालांकि अब तक इस संबंध में लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है. लेकिन एसएसपी के स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिले के सभी अखाड़ा मार्ग पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अलग- अलग टीम बना कर फोर्स को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा शांति समिति के सदस्यों को भी सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है.
संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स : जिले के संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जायेगी. जिन- जिन इलाकों में पूर्व में विवाद हुआ है उन क्षेत्रों में पुलिस की खास नजर रहेगी. सभी क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों पर भी फोर्स तैनात होंगे. धार्मिक स्थलों में लगे सीसीटीवी कैमरे की सर्विस को चेक करने का आदेश दिया गया है. अगर कैमरा ठीक नहीं है तो उसे बनवाने का आदेश भी थाना प्रभारी को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version