जुगल किशोर पांडेय मामला : आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सुवर्णरेखा फ्लैट के नीचे से चाकू किया बरामद
जमशेदपुर : कदमा रामनगर क्राॅस रोड नंबर 2बी में जुगल किशोर पांडेय की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनारी रूपनगर निवासी रतन पाइक की निशानदेही पर पुलिस ने साकची सुवर्णरेखा फ्लैट पार्क के एक पेड़ की खोडर से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगी चादर और शर्ट बरामद कर लिया है. हत्या करने के बाद […]
जमशेदपुर : कदमा रामनगर क्राॅस रोड नंबर 2बी में जुगल किशोर पांडेय की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनारी रूपनगर निवासी रतन पाइक की निशानदेही पर पुलिस ने साकची सुवर्णरेखा फ्लैट पार्क के एक पेड़ की खोडर से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगी चादर और शर्ट बरामद कर लिया है. हत्या करने के बाद रतन सीधे पार्क गया. वहां फ्लैट नंबर 89 से मांगकर पानी पीया.
अपने दोस्त से गंजी मंगवायी और फिर केबुल ऑपरेटर की मालिक रानी गुप्ता से तीन सौ रुपये लेकर राउरकेला चला गया. मुंबई में रहने वाली रतन की बहन ने फोन कर उसे सरेंडर करने की सलाह दी, तब वह शहर लौटा. थाना में सरेंडर करने जा रहा था, इस बीच पुलिस ने कदमा-सोनारी लिंक रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वह हर दिन रंजू पांडेय के घर रात नौ बजे पीछे की दीवार फांदकर जाता था. उसके जाने से पहले रंजू अपने पति जुगल किशोर पांडेय को टेबलेट खिलाकर सुला देती थी. इसके बाद वह रंजू के साथ कमरे में रहता था. पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी रतन कुमार को मीडिया के समक्ष लाया और हत्या के कारणों की जानकारी एसपी सिटी प्रभात कुमार ने पत्रकारों को दी. मौके पर डीएसपी अरविंद कुमार व कदमा थानेदार जितेंद्र ठाकुर भी मौजूद थे.
14 सितंबर को खरीदा था चाकू, चादर ओढ़ गया था हत्या करने
पूछताछ में रतन ने बताया कि वह केबुल ऑपरेटर के यहां लाइन चलाने का काम करता था. दो वर्ष में उसकी दोस्ती जुगल से हुई. दिसंबर से वह जुगल के घर आने-जाने लगा. तब से उसकी पत्नी से उसे प्रेम हो गया. रंजू का सारा खर्च रतन उठाता था. इधर कुछ दिनों से नौकरी छोड़ देने के बाद उसने रंजू को खर्च देना बंद कर दिया, तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ.
14 सितंबर को कदमा बाजार से चाकू खरीदा. 17 सितंबर की सुबह आठ बजे वह चादर लेकर जुगल के घर में घुसा. वहीं पुलिस रतन की पत्नी नंदनी को लेकर उसकी भूमिका की जांच कर रही है.