ग्रेजुएट कॉलेज के पास दो छात्र संगठन के सदस्य भिड़े, कई घायल, लाठी चार्ज

जमशेदपुर : साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज के पास एक बार फिर दो छात्र संगठनों में जम कर मारपीट हुई. पुलिस की मौजूदगी में बुधवार दिन के करीब 12.30 बजे कॉलेज गेट के पास ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. घटना में दोनों पक्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:48 AM
जमशेदपुर : साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज के पास एक बार फिर दो छात्र संगठनों में जम कर मारपीट हुई. पुलिस की मौजूदगी में बुधवार दिन के करीब 12.30 बजे कॉलेज गेट के पास ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. घटना में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं. दो छात्रों का सिर फट गया है. आधा दर्जन से अधिक छात्र व छात्राएं घायल हैं.
एक छात्र के हाथ में गंभीर चोट लगी है. हंगामा व मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दंगा निरोधक दस्ते के साथ पहुंची. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. सभी घायल छात्र-छात्राओं का इलाज एमजीएम में चल रहा है. दोनों गुट की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ साकची थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. प्रशासन ने स्वच्छता निरीक्षक डीके पांडेय को बतौर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया है.
ऐसे शुरू हुआ पूरा विवाद
जेएनयू में मारपीट के विरोध में लेफ्ट यूनिटी के छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने बुधवार को सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रतिवाद दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसके तहत एआइडीएसओ के कार्यकर्ता हाथ में बैनर, पोस्टर लेकर ग्रेजुएट कॉलेज परिसर से सटे कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय के समक्ष जमा हुए. कार्यकर्ता अपने पोस्टर में विद्यार्थी परिषद के खिलाफ नारे लिख कर पहुंचे थे. यहां से साकची गोलचक्कर तक रैली निकालने का कार्यक्रम था.
एआइडीएसओ का काफिला जैसे ही ग्रेजुएट कॉलेज के समक्ष पहुंचा, गेट पर मौजूद अभाविप की छात्राओं के साथ उनका विवाद हो गया. बैनर, पोस्टर छीनने के दौरान दोनों गुट की छात्राओं के बीच विवाद और बढ़ गया. इसके बाद दोनों संगठनों के जिला स्तर से लेकर कॉलेज स्तर के नेता एक-दूसरे से भिड़ गये. मारपीट करने लगे.
दोनों संगठनों ने एक-दूसरे पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने और जान से मारने का प्रयास करने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं. एक संगठन ने घटनाक्रम का वीडियो जारी कर दावा किया कि दूसरे संगठन ने शांतिपूर्ण माहौल को जानबूझ कर बिगाड़ने का प्रयास किया.
अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला : एआइडीएसओ
घटना को लेकर एआइडीएसओ के राज्य कोषाध्यक्ष सोहन महतो, सुनील साव, सोनी सेनगुप्ता, प्रदीप कुमार यादव, सलिता सोरेन ने संयुक्त रूप से साकची थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि अभाविप के कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. गंदी गालियां देने और छात्राओं के कपड़े फाड़ने के भी आरोप लगाये हैं.
एआइडीएसओ ने अभाविप के ज्योति दास, नमिता पाठक, अंशु झा, सागर राय, सागर ओझा, अभिषेक सिंह, नील सिंह, सुशील कुमार झा, वीरेंद्र कुमार सहित कई और लोगों को आरोपी बनाया है. अपने पक्ष में संगठन की ओर से फेसबुक पोस्ट की क्लिप पुलिस को दी गयी है.
रॉड से एआइडीएसओ कार्यकर्ताओं ने हमला किया : अभाविप
अभाविप की ओर से दर्ज शिकायत में अंशु झा ने आरोप लगाया है कि एआइडीएसओ के कार्यकर्ता झंडा, बैनर व तख्ती लेकर ग्रेजुएट कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें युधिष्ठिर कुमार, रिंकी बंशियार, सोहन महतो, समर महतो, सोनी सेनगुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, दीप पल्लव, अजय रॉय, संजय महतो, मुस्कान व अन्य शामिल थे.
छात्राएं कॉलेज में प्रवेश करने की गयीं, तो उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया. इसका विरोध किया गया, तो अभाविप समर्थित छात्राओं को सबक सिखाने की बात कही गयी. एआइडीएसओ के नेताओं पर छात्राओं के हाथ पकड़े, मारपीट की, माइक सेट एवं रॉड से हमला भी किया. अभाविप की नमिता पाठक, ज्योति दास व अन्य सहयोगी पहुंचे, तो लाठी-डंडे से हमला किया गया.

Next Article

Exit mobile version