टाटा स्टील में तांबे का तार शरीर में लपेट कर निकल रहा गार्ड धराया

जमशेदपुर : टाटा स्टील के ऑक्शन यार्ड (बर्मामाइंस लांगटांग गेट) पर एसआइएस के सिक्यूरिटी गार्ड संतोष तिवारी को शुक्रवार की सुबह ड्यूटी से बाहर निकलने के दौरान टाटा स्टील के सिक्यूरिटी के जवानों ने धर दबोचा.सिक्यूरिटी गार्ड बैग में तांबे का तार रखकर बाहर निकालने की तैयारी में था, जबकि उसने शरीर में भी तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 6:48 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील के ऑक्शन यार्ड (बर्मामाइंस लांगटांग गेट) पर एसआइएस के सिक्यूरिटी गार्ड संतोष तिवारी को शुक्रवार की सुबह ड्यूटी से बाहर निकलने के दौरान टाटा स्टील के सिक्यूरिटी के जवानों ने धर दबोचा.सिक्यूरिटी गार्ड बैग में तांबे का तार रखकर बाहर निकालने की तैयारी में था, जबकि उसने शरीर में भी तार लपेटा हुआ था. उसे पकड़ कर पूछताछ की गयी तथा एसआइएस कंपनी के पदाधिकारियों को तलब किया.
पूछताछ में पाया गया कि पूरे मामले में पांच और लोग शामिल हैं. इसके बाद पांचों को भी सिक्यूरिटी के जवानों ने पकड़ा है. जिसमें से दो का नाम राहुल कुमार पात्रा और सोमाय महाली है. पांचों से अलग पूछताछ की जा रही है. सिर्फ संतोष तिवारी के पास से 30 किलो तांबा का तार बरामद किया गया है. संतोष तिवारी को बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
संतोष तिवारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें उसके साथ पांच और लोगों के संलिप्त होने की बात कही गयी है. सिक्यूरिटी विभाग और पुलिस विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि चोरी में और कौन लोग शामिल थे और तारों की बिक्री कहां कहां होती थी. यह चोरी कब से हो रही थी. टाटा स्टील के प्रवक्ता अमरेश सिन्हा ने इस गिरफ्तारी व जब्ती की पुष्टि की है.
वहीं दूसरी तरफ एसआइएस सिक्यूरिटी कंपनी के जीएम सुजीत कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की घटना दूसरी प्रतिद्वंदी एजेंसियों की साजिश भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version