शहर में अब बंद हो गयी रात्रिकालीन सफाई सेवा
जमशेदपुर : जमशेदपुर में रात्रिकालीन सफाई का काम बंद हो गया है. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे अंक हासिल करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने पिछले वर्ष सफाई शुरू की थी. सूत्रों के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में आशा के अनुरूप अोवरअॉल रैकिंग में पिछड़ने के कारण रात्रिकालीन सफाई को बंद […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर में रात्रिकालीन सफाई का काम बंद हो गया है. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे अंक हासिल करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने पिछले वर्ष सफाई शुरू की थी. सूत्रों के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में आशा के अनुरूप अोवरअॉल रैकिंग में पिछड़ने के कारण रात्रिकालीन सफाई को बंद कर दिया गया.
जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण में रात्रिकालीन सफाई से निर्धारित अंक मिलता है, लेकिन रात्रिकालीन सफाई बंद करने से अौर जल्द शुरू नहीं करने पर या सर्वे के समय अंतिम समय रात्रिकालीन शुरू करने पर वर्ष 2018-19 के सर्वेक्षण में प्रतिकुल असर पड़ने की आशंका गयी है.
सूत्रोें के अनुसार शहर में रात्रिकालीन सफाई का काम डिपार्टमेंट (विभागीय) स्तर पर कराया जा रहा था. प्रतिदिन के हिसाब से शहर को दो भागों में बांटते हुए रोटेशन के आधार पर अलग-अलग 82 मजदूरों की टीम साफ करती थी.