मदरसा फैजुल उलूम में स्मार्टफोन पर लगी रोक
जमशेदपुर : धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम प्रबंधन ने छात्राें के समय का सदुपयोग और अनुशासन का ख्याल रखते हुए मदरसा परिसर में स्मार्टफाेन इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. मदरसा प्रबंधन के हाजी माेख्तार ने बताया कि छात्र हॉस्टल में भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. छात्रों को कहा गया था कि […]
जमशेदपुर : धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम प्रबंधन ने छात्राें के समय का सदुपयोग और अनुशासन का ख्याल रखते हुए मदरसा परिसर में स्मार्टफाेन इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. मदरसा प्रबंधन के हाजी माेख्तार ने बताया कि छात्र हॉस्टल में भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. छात्रों को कहा गया था कि वे ईद की छुट्टी पर अपने फोन घर पर ही छोड़कर आयें.
हाजी मोख्तार ने कहा कि छात्र साधारण फोन इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सिर्फ बात हो सकती है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनाें शिक्षा विभाग के साथ मदरसा प्रबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें बताया गया था कि मदरसा के छात्राें काे टैब दिया जायेगा. एेसी स्थिति में प्रबंधन तय करेगा कि आगे की स्थिति क्या होगी. उनका मानना है कि शिक्षा के स्तर काे बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट-स्मार्टफाेन का उपयाेग माैजूदा वक्त में जरूरी है, लेकिन छात्राें काे तय करना हाेगा कि वे इनका इस्तेमाल किस रूप में करेंगे.