जमशेदपुर : गोलमुरी के नेहरू कॉलोनी में अपराधी मोनी और दूसरे पक्ष से काशीडीह बगान एरिया के युवकों के बीच मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ. दोनों तरफ से दस मिनट तक हुए पथराव में 12 वर्ष की बच्ची सोनू टोप्पो का सिर फूट गया. वहीं घटना में मुखिया कामनी टोप्पो को भी पैर में चोट लगी. इसके अलावा तीन टेंपो समेत भाजपा नेता की इंडिका कार क्षतिग्रस्त हो गयी.
घटना की सूचना पाकर गोलमुरी थानेदार आमिष हुसैन दलबल के साथ पहुंचे और नेहरू कॉलोनी और काशीडीह बगान एरिया में पुलिस फोर्स लेकर दोनों ग्रुप के युवकों की तलाश की, लेकिन सभी फरार हो गये थे. घटना के बाद बस्ती के लोगों ने मोनी पर फायरिंग कर भागने का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है. हालांकि घटना के बाद से क्यूआरटी फोर्स देर रात तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से तैनात थी. समाचार लिखे जाने तक घटना की पुलिस को किसी ने भी लिखित जानकारी नहीं दी थी.
तीन बजे हुआ था झगड़ा, साढ़े सात बजे पथराव हुआ, मची भगदड़. प्रत्यक्षदर्शी महेश अग्रवाल ने बताया कि रविवार को दिन के तीन बजे हावड़ा ब्रिज पर रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाले अपराधी मोनी का काशीडीह बगान एरिया के युवक विशाल व दिलीप के साथ झगड़ा हुआ था. विवाद को लेकर रात साढ़े सात बजे मोनी, राजा और चार अन्य सहयोगियों को लेकर काशीडीह बगान एरिया के युवकों की तलाश में आया. इस दौरान मोनी और उसके साथियों ने नेहरू कॉलोनी में त्रिलोक सिंह के घर के पास खड़ी टेंपो (जेएच05वी-9038), अमर सिंह की टेंपो (जेएच05एएस-5225) तथा भाजपा का झंडा लगी सुरजीत सिंह की इंडिका (डब्ल्यूबी02एक्स-9562) को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पथराव के बाद मोनी और उसके सहयोगियों को काशीडीह बगान एरिया के लोगों ने खदेड़ा. भागने के क्रम में मोनी और उसके साथी भी पथराव करने लगे, जिससे स्लैग रोड नेहरू कॉलोनी से राशन लेने जा रही 12 वर्ष की बच्ची सोनू टोप्पो को पत्थर लगा और उसका सिर फट गया. बच्ची के घायल होने के बाद मोनी और उसके साथी फरार हो गये. इसके बाद घायल बच्ची के परिजनों व बस्ती के लोगों ने सड़क के इस पार से उसपार नेहरू कॉलोनी के लोगों पर आधे घंटे तक पथराव किया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया.
17 सितंबर को भी हुई थी मारपीट
हावडा ब्रिज के पास 17 सितंबर को शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर मोनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नेहरू कॉलोनी के अभिषेक सिंह को पीट दिया था. इस संबंध में गोलमुरी थाना में अभिषेक सिंह के बयान पर मोनी, कदर और तीन अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मोनी की तलाश में थी, इसबीच मोनी ने मारपीट व पथराव की घटना को अंजाम दिया.