Jamshedpur : पूनम महतो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पहली लाभार्थी बनी
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का शुभारंभ करने के कुछ ही मिनट बाद पूनम महतो यहां एक अस्पताल में अपनी बच्ची को जन्म देकर इस योजना की पहली लाभार्थी बन गयी. पूर्वी सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल में यहां रविवार को एक बजकर 10 मिनट पर पूनम […]
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का शुभारंभ करने के कुछ ही मिनट बाद पूनम महतो यहां एक अस्पताल में अपनी बच्ची को जन्म देकर इस योजना की पहली लाभार्थी बन गयी.
पूर्वी सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल में यहां रविवार को एक बजकर 10 मिनट पर पूनम ने बच्ची को जन्म दिया. पीएमजेएवाइ को सरकार से वित्त प्राप्त दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य देखभाल योजना बताया जा रहा है.
इस योजना का लक्ष्य देशभर में 10.74 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार सलाना कवरेज मुहैया करना है. इसमें केंद्र 60 फीसदी और राज्य सरकार शेष 40 फीसदी योगदान करेंगे.
पड़ोसी सरायकेला-खरसावां जिला स्थित गम्हरिया थाना क्षेत्र के बासुरदा गांव की पूनम महतो (24) को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि उसके सारे चिकित्सा खर्च का वहन इस योजना के तहत किया जायेगा. अस्पताल ने मरीज को भोजन, दवाइयां, चिकित्सीय परामर्श, जांच समेत सभी सेवाएं मुफ्त उपलब्ध करायी हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि प्रसव पर 18,500 रुपये का खर्च आया. चूंकि, बच्ची का जन्म ऑपरेशन के जरिये हुआ है, इसलिए मां और बच्ची दोनों को एक हफ्ते तक अस्तपाल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जायेगा. जच्चा-बच्चा, दोनों स्वस्थ हैं.