ट्रांसफर के लिए टॉल फ्री नंबर से मदद मांग गंवाये 64,121

जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग टेकरी निवासी सुमन कुमार के बैंक खाते से गत 14 सितंबर को 64,121 रुपये की निकासी हो गयी. घटना के दिन सुमन ने अपने भाई के खाते में 2300 रुपये ट्रांसफर किये थे, लेकिन रुपये नहीं पहुंचे. टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर राशि की निकासी हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 4:46 AM
जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग टेकरी निवासी सुमन कुमार के बैंक खाते से गत 14 सितंबर को 64,121 रुपये की निकासी हो गयी. घटना के दिन सुमन ने अपने भाई के खाते में 2300 रुपये ट्रांसफर किये थे, लेकिन रुपये नहीं पहुंचे. टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर राशि की निकासी हो गयी. इस संबंध में सुमन के बयान पर बिष्टुपुर साइबर थाना में मोबाइल नंबर 8280673037 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सुमन कुमार का बिहार के गया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है. पूरी राशि सुमन कुमार के खाते से आदित्य बिरला पेमेंट बैंक के कृष्णा नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई. 14 सितंबर को छह बार में उक्त राशि ट्रांसफर हुई.
एेप से राशि भेज रहा था. सुमन कुमार ने साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि 14 सितंबर को वह अपने भाई के खाता में मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन ‘पेज एप’ के माध्यम से 2300 रुपये भेज रहा था. उसके खाता से रुपये कटने का मैसेज आया, लेकिन भाई के खाता में रुपये नहीं पहुंचे. सुमन ने पेज एप के टॉल फ्री नंबर 8280673037 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी और रुपये वापस खाता में भेजने का अनुरोध किया. इसके बाद मोबाइल पर बातचीत करने वाले ने खाता में रुपये वापस भेजने के लिए मोबाइल पर कुछ बटन दबाकर रास्ता बताया. जिसे पूरा करने के बाद सुमन के खाता से 64,121 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी. हालांकि चार दिनों के बाद उसने जो राशि भाई को ट्रांसफर की थी, वह उसके खाता में वापस आ गयी. घटना के बाद सुमन बिहार गये और बैंक पासबुक अपडेट कराया, जिससे पता चला कि रुपये कहां ट्रांसफर हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version