profilePicture

बिष्टुपुर व कदमा में भिड़े भाजपाई व कांग्रेसी

जमशेदपुर: बिष्टुपुर और कदमा में भाजपाइयों और कांग्रेसियों में भिड़ंत हो गयी. इसको लेकर दोनों ओर से तनाव बरकरार है. कदमा में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. पूर्व में भी यहां कई बार टकराव हो चुका है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2014 10:25 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर और कदमा में भाजपाइयों और कांग्रेसियों में भिड़ंत हो गयी. इसको लेकर दोनों ओर से तनाव बरकरार है. कदमा में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. पूर्व में भी यहां कई बार टकराव हो चुका है.

ऐसे बात बढ़ी: जानकारी के मुताबिक बिष्टुपुर के समीप राजू सिंह की दुकान है. राजू सिंह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक का रहने वाला है और भाजपा का कार्यकर्ता है.

शाम को उसके आसपास ही रहने वाला कांग्रेस कार्यकर्ता (बन्ना गुप्ता समर्थक) राकेश मंडल उसकी दुकान पर गया और सामान लेन देन को लेकर राजू से उलझ गया. दोनों ओर से तनातनी होने के बाद राकेश मंडल के लोग वहां पहुंच गये और दोनों ओर से मारपीट हुई. इस मामले को लेकर राजू सिंह ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी. इस बीच राकेश मंडल के समर्थन में कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक में धर्मेद्र खटीक अपने कई समर्थकों के साथ वहां जुट गये. बताया जाता है कि वे राजू सिंह के आने का इंतजार कर रहे थे.

इसी बीच कदमा पुलिस को सूचना मिल गयी, जिसके बाद सारे लोग वहां से चले गये. सूचना मिलने के बाद कदमा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह समेत कई अन्य लोग जुट गये. दोनों ओर से तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. मौके पर डीएसपी जगदीश प्रसाद, कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर की पुलिस और थाना प्रभारी पहुंच गये. सारे लोगों ने तत्काल परिस्थिति को संभाला और दोनों ओर के लोगों को वापस भेजा. एहतियात के तौर पर वहां काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version