रेलवे फाटक के पास 33 भवन तोड़ने को नोटिस
जमशेदपुर : जुगसलाई ओवरब्रिज के एप्रोच रोड (यू आकार का पुल से जोड़ने वाली रोड) की जद में आने तथा रेलवे की जमीन पर बने 33 मकान-दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया है. इससे पूर्व झारखंड सरकार पथ निर्माण विभाग अौर एडीइएन-2 ने सर्वे कर जद में आने वाले 88 दुकान-मकान को चिह्नित किया था. […]
जमशेदपुर : जुगसलाई ओवरब्रिज के एप्रोच रोड (यू आकार का पुल से जोड़ने वाली रोड) की जद में आने तथा रेलवे की जमीन पर बने 33 मकान-दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया है. इससे पूर्व झारखंड सरकार पथ निर्माण विभाग अौर एडीइएन-2 ने सर्वे कर जद में आने वाले 88 दुकान-मकान को चिह्नित किया था.
इसमें चक्रधरपुर डिवीजन सीनियर डीइएन कार्यालय से 33 दुकान-मकान को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. इसमें 35 मामला डीइएन कोर्ट में लंबित है. इससे पहले जुगसलाई फाटक के समीप एडीइएन-1 ने जुगसलाई गणगोर स्वीट्स समेत 15 दुकानों-मकानों को तोड़ने का नोटिस दिया था.