टीएमएच में इलाज के दौरान महिला की मौत डॉक्टरों पर एफआइआर

जमशेदपुर : सोनारी ए ब्लॉक बालीचेला स्कूल के समीप रहने वाली सुरुज बाई (62) की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार के लोगों ने इमरजेंसी विभाग के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसकी जानकारी टीएमएच प्रबंधन को दी है. इस संबंध में संजय कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 5:49 AM
जमशेदपुर : सोनारी ए ब्लॉक बालीचेला स्कूल के समीप रहने वाली सुरुज बाई (62) की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार के लोगों ने इमरजेंसी विभाग के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसकी जानकारी टीएमएच प्रबंधन को दी है. इस संबंध में संजय कुमार के बयान पर बिष्टुपुर थाने में टीएमएच इमरजेंसी विभाग की चिकित्सक डॉ अदिति कुमारी और डॉ अमित कुमार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए संजय कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार सुरुज बाई को उल्टी होने और पेट फूलने पर 26 सितंबर को दिन में दो बजे टेंपो से टीएमएच ले गये थे. टेंपो से उतारने के बाद स्ट्रेचर से इमरजेंसी वार्ड में ले गये. वहां स्थिति बिगड़ने के बाद दोनों चिकित्सकों से इलाज कराने का अनुरोध करते रहे. डॉ अदिति ने पर्ची बनवाकर लाने के बाद ही चेकअप करने की बात कही.
उन्होंने डॉ अमित कुमार से भी अनुरोध किया. लेकिन दोनों चिकित्सकों ने नहीं सुनी, कुछ देरी बाद चिकित्सक इलाज करने पहुंचे, तो जांच के बाद बताया कि महिला काफी देर पहले मर चुकी है. बाद में उन्होंने जानकारी फोन तथा लिखित रुप से टीएमएच प्रबंधन को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में भी उनके जीजा के लापरवाही की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version