जमशेदपुर : जिला कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम में विवाद, शिखा चौधरी ने किया हंगामा
महंगे पेट्रोल ने लगायी कांग्रेस में कलह की आग, उपेक्षा का लगाया आरोप कांग्रेेस का झाविमोकरण करने का लगाया आरोप जमशेदपुर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत अौर महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का रिक्शा-ठेला के साथ जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन आपसी विवाद में बदल गया. इस दौरान धक्का-मुक्की, हाथापाई की नौबत आ गयी. बाद […]
महंगे पेट्रोल ने लगायी कांग्रेस में कलह की आग, उपेक्षा का लगाया आरोप
कांग्रेेस का झाविमोकरण करने का लगाया आरोप
जमशेदपुर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत अौर महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का रिक्शा-ठेला के साथ जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन आपसी विवाद में बदल गया. इस दौरान धक्का-मुक्की, हाथापाई की नौबत आ गयी. बाद में वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में साकची आम बागान मैदान से रैली निकालने के लिए कांग्रेसी ठेला-रिक्शा के साथ एकजुट हुए. वहीं, आम बागान मैदान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां एवं शिखा चौधरी के बीच विवाद हो गया. वहां मामला शांत कराने के बाद कांग्रेसी जिला मुख्यालय पहुंचे. उपायुक्त कार्यालय के पोर्टिको में डॉ अजय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन देने गया, जिसमें शिखा चौधरी को शामिल नहीं किया गया.
इससे वह नाराज नाराज हो गयीं अौर पुराने कांग्रेसियों को तरजीह नहीं मिलने तथा कांग्रेस का झाविमोकरण करने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगीं. एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि शिखा चौधरी डिप्रेशन में ऐसा कर रही हैं. यह सुन कर वह भड़क गयीं अौर उस कार्यकर्ता से उलझ गयीं, लेकिन राकेश साहू व अन्य ने बीच-बचाव कर महिला कार्यकर्ता को जिला समाहरणालय भवन में भेज दिया. ज्ञापन सौंपने के बाद डॉ अजय कुमार के साथ में प्रतिनिधिमंडल के लौटने पर शिखा चौधरी ने उस महिला कार्यकर्ता को पकड़ लिया अौर उससे फिर उलझ गयीं.
इस दौरान अन्य कांग्रेसियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. पुन: गेट के बाहर मेन रोड में शिखा चौधरी ने उस महिला कार्यकर्ता को पकड़ लिया अौर धक्का-मुक्की करने लगी. कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दूबे, अविनाश सिंह समेत अन्य ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनसे भी विवाद होने लगा, जिसके बाद अन्य कांग्रेसियों ने उस महिला कार्यकर्ता को वहां से हटा दिया अौर शिखा चौधरी को भी अलग किया.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता अपने सिर पर मोटरसाइकिल लिये प्ेट्रोल की कीमत बढ़ने का विरोध जता रहे थे. प्रदर्शन में केशव महतो कमलेश, जिलाध्यक्ष विजय खां, सरदार बलदेव सिंह, रामाश्रय प्रसाद, आनंद बिहारी दूबे, फिरोज खान, कमल किशोर, सुरेशधारी, पारितोष सिंह, परविंदर सिंह, अपर्णा गुहा, राकेश साहू, जम्मी भास्कर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए.
आमबागान से डीसी ऑफिस तक होता रहा तू-तू , मैं-मैं
पहले आम बागान मैदान में जिला अध्यक्ष विजय खां एवं शिखा चौधरी के बीच तू-तू मैं-मैं हो गया. वहां मामला शांत हुआ तो जिला मुख्यालय में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में शिखा को शामिल नहीं किया गया जिससे वह नाराज हो गयीं और पुराने कांग्रेसियों की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया.
इस दौरान एक महिला सहयोगी द्वारा डिप्रेशन में होने की बात कहे जाने पर शिखा भड़क गयीं और हाथा-पाई पर उतर आयीं. हालांकि इस दौरान आनंद बिहारी दूबे समेत अन्य नेताओं ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वह देर तक आक्रोशित दिखीं.