जमशेदपुर : मालगाड़ी रैक से चोरों ने सैकड़ों पिलर उखाड़े
जमशेदपुर : मार्सलिंग यार्ड से होकर टाटानगर जानेवाली मालगाड़ी के रैक से चोरों ने सैकड़ों की संख्या में पिलर उखाड़ लिये. चोरों ने आरपीएफ की तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को दिनदहाड़े रेलवे यार्ड से टाटा स्टील तक जानेवाली ट्रैक पर चूना भट्ठा के समीप घटना को अंजाम दिया. हालांकि टाटा स्टील के सुरक्षा […]
जमशेदपुर : मार्सलिंग यार्ड से होकर टाटानगर जानेवाली मालगाड़ी के रैक से चोरों ने सैकड़ों की संख्या में पिलर उखाड़ लिये. चोरों ने आरपीएफ की तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को दिनदहाड़े रेलवे यार्ड से टाटा स्टील तक जानेवाली ट्रैक पर चूना भट्ठा के समीप घटना को अंजाम दिया. हालांकि टाटा स्टील के सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लग गयी. सुरक्षाकर्मियों को देख चोरों ने बड़ी संख्या में पिलरों को छोड़ कर भाग गये.
इन्हें सुरक्षाकर्मी बाद में उठा कर ले आये. पर इससे पहले चोर 20 से 30 फीट लंबे कुछ पिलर लेकर भागने में सफल रहे. इस कारण माल की ढुलाई प्रभावित हुई़ मामले को लेकर मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष शिकायत भी दर्ज करायी गयी है.
क्या काम है पिलर के : मालगाड़ी रैक पर लगे पिलर से लोहे के क्वायल को जंजीर से बांधा जाता है, ताकि परिवहन के दौरान गिरे नहीं.
टाल संचालकों की मिलीभगत : मार्सलिंग यार्ड से टाटा स्टील के गेट तक की निगरानी की जिम्मेदारी आरपीएफ की है. पूरे इलाके में कई लोहे के अवैध टाल संचालित हो रहे हैं. बताया जाता है कि टाल संचालकों की मिलीभगत से अक्सर मालगाड़ी रैक से लोहे के पिलर की चोरी कर ली जाती है.
आरपीएफ आइजी को भेजी गयी है पूरी जानकारी : आरपीएफ की सेंट्रल इंटेलीजेंस विंग ने पूरी घटना की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ आइजी को भेजी है जिसमें घटनाक्रम का वीडियो भी शामिल है. बताया जाता है कि अभी टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमके सिंह अवकाश पर हैं. बीते दिनों सीनियर कमांडेंट ने क्राइम मीटिंग में यह कहकर प्रभारी की भूमिका पर भी सवाल उठाया था कि जब वह अवकाश पर होते हैं, तभी चोरी की बड़ी वारदात होती है और कुछ दिनों बाद रिकवरी दिखा दी जाती है.
वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ए इब्राहिम शरीफ ने शनिवार को यार्ड का औचक दौरा किया. जांच के क्रम में 30 से अधिक लोहे के पिलर तहां-तहां गिरे मिले, जिसे आरपीएफ ने जब्त कर लिया है. मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज किया गया है. निरीक्षण में सहायक सुरक्षा आयुक्त एसके चौधरी, टाटानगर आरपीएफ के ओसी शशि शंकर, क्राइम ब्रांच के कन्हैया प्रसाद भी मौजूद थे. इब्राहिम ने टाटा स्टील के अधिकारियों साथ बैठक भी की.