Advertisement
बाइक की टक्कर में युवक की मौत, Rs 1.50 लाख मुआवजा
जमशेदपुर : बर्मामाइंस केपीएस स्कूल के पास रविवार की सुबह साढ़े सात बजे दो बाइक की टक्कर में कीताडीह मांझी बगान प्रेमकुंज के राहुल कुमार वर्मा (26) की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद राहुल की बाइक को टक्कर मारने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. युवक […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस केपीएस स्कूल के पास रविवार की सुबह साढ़े सात बजे दो बाइक की टक्कर में कीताडीह मांझी बगान प्रेमकुंज के राहुल कुमार वर्मा (26) की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद राहुल की बाइक को टक्कर मारने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. युवक का नाम प्रियांशु है और वह बिरसानगर जोन नंबर पांच में रहता है. पोस्टमार्टम के बाद शाम साढ़े चार बजे मुआवजा की मांग पर शव के लेकर परिजन थाना के बाहर पहुंचे.
थाना में गिरफ्तार युवक प्रियांशु के पिता प्रफुल राय और मृतक के परिजनों, उनके साथ पार्षद किशोर यादव व भाजपा नेता नितेश कुमार श्रीवास्तव ने 1.50 लाख मुआवजा राशि पर समझौता कराया. थाना परिसर में 50 हजार रुपये नकद और एक लाख का चेक दिया गया. इसके बाद शव लेकर सभी अंतिम संस्कार के लिए गये.
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद राहुल की बाइक (जेएच05बीएन4694) और क्षतिग्रस्त प्रियांशु की यामहा बाइक (जेएच05एवाइ-3544) जब्त कर ले गयी. इस संबंध में मृतक राहुल के बड़े भाई रुद्रदेव कुमार वर्मा के बयान पर यामहा बाइक सवार युवक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया गया है.
लोगों ने राहुल के फोन से परिवार वालों को दी सूचना. केपीएस के पास दुर्घटना के बाद घायल राहुल की जेब से मोबाइल स्थानीय लोगों ने निकाला और घटना की जानकारी परिवार को दी. साथ ही घायल को टेंपो से टीएमएच लेकर गये. घटना के बाद पुलिस गिरफ्तार युवक को पकड़कर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बिष्टुपुर थाना ले गयी.
पिता की तबीयत बिगड़ी. राहुल की मौत के बाद उसके पिता बजरंगी लाल की तबीयत खराब हो गयी थी. लोगों ने पानी छींट कर उन्हें होश में लाया. राहुल की मां प्रमिला देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल था. राहुल ही सभी का एकमात्र सहारा था.
सुबह पीने का पानी लेकर लौट रहा था राहुल
जानकारी के अनुसार राहुल कुमार वर्मा चार भाई है. राहुल घर का सबसे छोटा था. राहुल के बड़े भाई अलग रहते हैं. राहुल के पिता बजरंगी लाल वर्मा स्टेशन पर आलू-प्याज बेचने का काम करते हैं. राहुल टाटा स्टील में ठेकेदार के अधीन काम करता था. रविवार को सुबह नाइट शिफ्ट से राहुल घर आया. इसके बाद पीने का पानी लेने के लिए वह बर्मामाइंस गया.
केपीएस के पास नल से गैलेन में पानी भरा और गैलेन को रस्सी से स्पलेंडर पर बांधकर वह घर की तरफ जा रहा था. केपीएस मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार (टीआरएफ की तरफ) से बाइक सवार युवक ने उसकी बाइक को टक्कर मारी. राहुल गिरा और सिर में गंभीर चोट आयी. नाक से खून बहने लगा. स्थानीय लोग राहुल को इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां परिवार के लोग पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement