बीएड में 27 का नामांकन रद्द करने की अनुशंसा

जमशेदपुर : साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज प्रशासन ने महाविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू लामा सहित 27 छात्राओं का बीएड में लिया गया दाखिला रद्द करने की अनुशंसा कर दी है. खुशबू झारखंड छात्र मोर्चा से जुड़ी हैं. संबंधित रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन की ओर से कोल्हान विवि को भेज दी गयी है. यह कोल्हान विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 5:46 AM
जमशेदपुर : साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज प्रशासन ने महाविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू लामा सहित 27 छात्राओं का बीएड में लिया गया दाखिला रद्द करने की अनुशंसा कर दी है. खुशबू झारखंड छात्र मोर्चा से जुड़ी हैं. संबंधित रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन की ओर से कोल्हान विवि को भेज दी गयी है. यह कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास में छात्राओं के भविष्य से जुड़ी अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई है. रविवार को कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्यरूपा श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार को इस संबंध में विधिवत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कारणों की जानकारी दी जायेगी.
प्राचार्य ने बताया कि गत 26 व 27 सितंबर को लिये गये सभी दाखिलों को रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. प्राचार्य ने कहा कि बीएड प्रवेश के लिए गठित एडमिशन कमेटी ने नियमों के अनुपालन में गलती की. सुधार के लिए कॉलेज ने प्रवेश रद्द करने का निर्णय लिया है. सूत्रों की मानें तो अब तक 56 छात्राओं का बीएड में प्रवेश लिया गया.
माना जा रहा है कि क्रमांक संख्या 28 के बाद सभी प्रवेश को निरस्त करने का फैसला हुआ है. प्रवेश प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं ने कॉलेज में अपनी फीस जमा कर दी थी. खुशबू लामा इससे पहले एनएसएस चयन प्रक्रिया को लेकर चर्चा में रही थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि राजनीतिक कारणों से उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेेने से रोका गया था.
कॉलेज ने भेजी रिपोर्ट, विवि आज करेगा अध्ययन : कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने कहा कि ग्रेजुएट कॉलेज प्रशासन की तरफ से एक रिपोर्ट विवि को भेजी गयी है. अवकाश के कारण अब तक रिपोर्ट को खोला नहीं जा सका है. सोमवार को विवि खुलने के बाद संबंधित रिपोर्ट का अध्ययन किया जायेगा. इसके बाद ही विवि की तरफ से इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.
प्रवेश लेने वाली कमेटी को जारी होगा कारण बताअो नोटिस : ग्रेजुएट काॅलेज में बीएड प्रवेश में हुई गड़बड़ी के मामले में प्रभारी प्राचार्य ने एडमिशन कमेटी में शामिल सभी सदस्यों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया गया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों से पूछा जायेगा कि आखिर उनके स्तर से इतनी बड़ी गलती किस प्रकार की गयी. इस मामले में क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.
रोस्टर प्रक्रिया का अनुपालन नहीं करने को बनाया प्रवेश रद्द करने का आधार : ग्रेजुएट कॉलेज की ओर से संचालित बीएड पाठ्यक्रम में छात्राओं का दाखिला रद्द करने के फैसले के कारणों के बारे में कहा गया है कि संबंधित प्रवेश में राेस्टर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. इसी आधार पर कॉलेज की ओर नयी सूची के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लिये गये दाखिले को निरस्त करने का निर्णय किया गया है.
को-ऑपरेटिव कॉलेज में 100 सीट पर हुए थे 107 एडमिशन, नहीं रद्द हुआ था नामांकन
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश से जुड़ा विवाद नया नहीं है. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में डॉ. आरके दास के प्राचार्य रहते एनसीटीई की ओर से स्वीकृत 100 सीटों के विरुद्ध 107 छात्र-छात्राओं का एक ही सत्र में नामांकन लिया गया. इन बड़ी गलती के बावजूद छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द नहीं किया गया. 7 छात्र-छात्राओं को दूसरे सत्र में परीक्षा में शामिल कराया गया.

Next Article

Exit mobile version