इसी माह जुगसलाई ओबी का शिलान्यास करेंगे सीएम
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अक्तूबर माह में जुगसलाई आेवरब्रिज के शिलान्यास का फैसला किया है. संबंधित विभाग के अधिकारियाें काे इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश उन्हाेंने जारी कर दिया है. जुगसलाई आेवरब्रिज निर्माण से लगभग तीन लाख आबादी काे सीधा फायदा मिलेगा. विगत 40 वर्षाें की परेशानियाें से लाेगाें काे […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अक्तूबर माह में जुगसलाई आेवरब्रिज के शिलान्यास का फैसला किया है. संबंधित विभाग के अधिकारियाें काे इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश उन्हाेंने जारी कर दिया है. जुगसलाई आेवरब्रिज निर्माण से लगभग तीन लाख आबादी काे सीधा फायदा मिलेगा.
विगत 40 वर्षाें की परेशानियाें से लाेगाें काे मुक्ति मिलेगी. 10.88 लाख रुपये की लागत से बननेवाले इस आेवरब्रिज के निर्माण का टेंडर त्रिवेणी कंस्ट्रू प्राइवेट लिमिटेड काे मिला है. एक साल के अंदर आेवर ब्रिज का निर्माण पूरा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.प्रभात खबर से एग्रिकाे स्थित आवास पर रविवार काे बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गाेयल ने इस मामले में काफी सार्थक सहयाेग प्रदान किया, जिसके कारण वर्षाें से पेचीदा बना हुआ मामला सीधा करने में उन्हें सफलता मिली.